Modi government’s Bhagiratha budget to realize the future aspirations by making developed India the base,,, Chandra Prakash Surya
युवाओं को शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के लिए मिला विशेष उपहार
मस्तूरी। एनडीए सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी सरकार का 3.0 बजट पेश किया। जिला भाजपा अध्यक्ष (अनु) चंद्र प्रकाश सूर्या ने विकसित भारत को आधार बनाकर भविष्य की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद ज्ञापित किया है। प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या ने कहा कि यह बजट सर्वहारा वर्ग के साथ नए भारत का बजट है। उन्होंने कहा कि इस बजट में सर्विस क्लास से लेकर विद्यार्थियों, किसानों, महिलाओं, युवाओं के साथ उभरते उद्यमियों का भी ध्यान रखा गया है। इस बजट से भारत एक नई आर्थिकशक्ति के रूप में उभरेगा, देश में रोजगार के नए संसाधन सृजित होंगे। वित्त मंत्री ने रोजगार और कौशल विकास को बढ़ावा देने 2 लाख करोड़, महिलाओं और लड़कियों को आत्म निर्भर बनाने 3 लाख करोड़ के अलावा देश के शीर्ष 5000 कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर, कैंसर की दवा पर कस्टम ड्यूटी में राहत, 7.75 लाख तक इनकम टैक्स फ्री, एजुकेशन लोन जैसे महत्पूर्ण कदम उठाए हैं। इसके साथ ही देशवासियों को महंगाई से राहत देने कैंसर की दवा, सोना चांदी, प्लेटिनम, मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, बिजली के तार, एक्सरे मशीन, सोलर सेट्स, लेदर, सी फूड्स, पर कस्टम ड्यूटी में 15% की राहत व सोना चांदी के गहनों पर कस्टम ड्यूटी 6% घटाकर बड़ी राहत दी है।