Home Blog Bank Holiday August 2024: Bank Holiday: अगस्त में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन...

Bank Holiday August 2024: Bank Holiday: अगस्त में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर बंद रहेंगे बैंक, अगले महीने 13 दिन रहेगी छुट्टी

0

Bank Holiday August 2024: Bank Holiday: Banks will remain closed on Independence Day and Rakshabandhan in August, there will be 13 days holiday next month

नई दिल्ली। जुलाई का महीना खत्म होने जा रहा है। इसी के नए महीने अगस्त की शुरुआत हो रही है। अगले महीने स्वंत्रता दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अलावा, रक्षाबंधन और जनमाष्टमी के मौके पर भी बैंक की छुट्टी रहेगी। कुल मिलाकर अगस्त में बैंक 13 दिन बंद रहने वाले हैं, ऐसे में अगर आप भी बैंक जाकर किसी तरह का काम निपटाना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। अगस्त में रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टी के अलावा 7 दिन त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इस आर्टिकल में बैंक किस-किस दिन बंद रहने वाले हैं, को लेकर ही जानकारी दे रहे हैं-

Ro No - 13028/44

अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

नए महीने अगस्त की शुरुआत 1 गुरुवार को होने जा रही है। इसके बाद पहली छुट्टी 4 अगस्त को रविवार (Sunday Bank holiday) के चलते रहेगी।
इसके बाद पहला शनिवार 10 अगस्त को दूसरी छु​ट्टी, 11 अगस्त को दूसरा रविवार, 18 अगस्त तीसरा रविवार, 19 अगस्त को रक्षाबंधन, 24 अगस्त को चौथा शनिवार, रहेगा। इसके बाद 25 अगस्त को रविवार, 26 अगस्त को जन्माष्टमी रहेगी।

दूसरे हफ्ते में लगातार ​तीन दिन बंद रहेंगे बंद

अगस्त के महीने में 18 अगस्त को रविवार पड़ेगा। इसके बाद अगले दिन 19 अगस्त को सोमवार के दिन रक्षाबंधन (Raksha Bandhan Date 2024) रहेगा।
जिसके चलते बैंकों में दो दिन लगातार (Bank Holiday August 2024 in Hindi) काम नहीं होगा।

स्वतंत्रता दिवस पर छुट्टी

इस साल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) गुरुवार को पड़ेगा। जिसके चलते पूरे देश में इस दिन बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगे।

यानी अगर आपका कोई बैंक संबंधी काम अटका है तो आपको इस दिन परेशान होना पड़ सकता है। इसलिए आप कोशिश करें कि या तो काम 15 अगस्त से पहले या फिर 15 अगस्त के बाद यानी 16 और 17 अगस्त को किया जाए।

रक्षाबंधन पर बैंक बंद

इसके बाद साप्ताहिक अवकाश के अलावा जो अगली छुट्टी पड़ेगी वो 19 अगस्त को आएगी। इस दिन सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व (Rakshra Bandhan 2024) है, जिसके चलते देश के सभी बैंकों में काम नहीं होगा।

अगस्त के आखिरी दिनों में तीन दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक

अगस्त का महीना छुट्टियों की सौगात लेकर आएगा। अगस्त के आखिरी सप्ताह में 25 और 26 अगस्त को रविवार और जन्माष्टमी के चलते बैंक बंद रहेंगे।
ऐसे में यदि आप चौथे शनिवार यानी 24 अगस्त की छुट्टी लेते हैं तो आपको 3 दिन की लगातार छुट्टी मिल जाएगी।

अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

3 अगस्त- केर पूजा के अवसर पर अगरतला में बैंक हॉलिडे रहेगा।

4 अगस्त- रविवार की छुट्टी

8 अगस्त- तेंदोंग लो रम फात के अवसर पर गंगटोक में बैंक हॉलिडे रहेगा।

10 अगस्त- दूसरे शनिवार की छुट्टी

11 अगस्त- रविवार की छुट्टी

13- देशभक्त दिवस के मौके पर इम्फाल में बैंक हॉलिडे रहेगा।

15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी शहरों में बैंक हॉलिडे रहेगा।

18 अगस्त- रविवार की छुट्टी

19 अगस्त- रक्षाबंधन के मौके पर सभी शहरों में बैंक हॉलिडे रहेगा।

20 अगस्त- श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर सभी शहरों में बैंक हॉलिडे रहेगा।

25 अगस्त- रविवार की छुट्टी

26 अगस्त- जनमाष्टमी के मौके पर सभी शहरों में बैंक हॉलिडे रहेगा।

31 अगस्त- चौथे शनिवार की छुट्टी

कहां चेक करें बैंक हॉलिडे लिस्ट

दरअसल, देश का केंद्रीय बैंक आरबीआई अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर हर महीने होने वाले बैंक हॉलिडे को पहले से लिस्ट कर के रखता है। आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर बैंक हॉलिडे को आप भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर विजिट कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here