Home Blog Maharashtra Building Collapse: तीन-मंजिला इमारत, नवी मुंबई में ढही , कई लोगों...

Maharashtra Building Collapse: तीन-मंजिला इमारत, नवी मुंबई में ढही , कई लोगों के फंसे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी

0

Maharashtra Building Collapse: Three-storey building collapses in Navi Mumbai, many people feared trapped, rescue operations underway

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में तीन मंजिला इमारत ढह गई। नवी मुंबई के शाहबाज गांव में बनी ग्राउंड प्लस स्थित तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई।
इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि इमारत में 24 परिवार रह रहे थे। पुलिस, दमकल विभाग, एनडीआरएफ के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। कर्मचारियों द्वारा मलबे को हटाने की कोशिश जारी है।

Ro No - 13028/44

दो लोगों को बचाया गया: नवी मुंबई नगर निगम आयुक्त

नवी मुंबई नगर निगम आयुक्त कैलाश शिंदे ने बताया, “इमारत सुबह 5 बजे के आसपास ढह गई। यह एक G+3 इमारत है। दो लोगों को बचा लिया गया है और दो के फंसे होने की संभावना है। NDRF की टीम यहाँ है, बचाव अभियान जारी है।”

दो लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका: दमकल विभाग अधिकारी

नवी मुंबई के डिप्टी फायर ऑफिसर पुरुषोत्तम जाधव ने कहा, “हमें सुबह 4.50 बजे एक इमारत गिरने की सूचना मिली। 2 लोगों को बचा लिया गया है। जिन दो लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है उनका नाम सैफ अली और रुसवा खातून है। दो लोगों के फंसे होने की संभावना है और उन्हें बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है।”

समय रहते इमारत से निकल गए 24 लोग

मलबा ढहने से पहले इमारत से 24 लोग सुरक्षित बाहर निकल गए थे। इनमें से एक व्यक्ति ने कहा,”जीवित बचे लोगों में से एक ने कहा, ढहने से कुछ मिनट पहले, हमने झटकों, गड़गड़ाहट की आवाज और घरेलू सामान की खड़खड़ाहट की आवाज सुनी। आवाज सुनने के बाद हम जाग गए । फौरन ही हम अपने घरों से बाहर निकले। बाहर निकलने के कुछ देर बाद इमारत ढह गई।”

भारी बारिश ने महाराष्ट्र का जनजीवन किया बेहाल

इससे पहले 20 जुलाई को मुंबई के ग्रैंड रोड इलाके में रुबिना मंजिल नाम की इमारत की बालकनी के कुछ हिस्से गिर गए थे, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 13 अन्य घायल हो गए थे। घटना 20 जुलाई सुबह 11 बजे ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन के पास घटी थी। महाराष्ट्र में लगातार बारिश ने मुंबई को ठप कर दिया है, सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बाधित हो गई हैं और अनगिनत यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को 28 जुलाई के लिए मध्य महाराष्ट्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। महाराष्ट्र के कई क्षेत्र इस समय लगातार भारी बारिश का सामना कर रहे हैं, जिससे मुंबई सहित कई शहरों में गंभीर जलजमाव और व्यापक यातायात जाम हो गया है।

कुछ दिन पहले गिर गया था इमारत की बालकनी का हिस्सा

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में एक इमारत की बालकनी का कुछ हिस्सा गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए. यह घटना ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला इमारत रूबिनिसा मंजिल में सुबह 11:00 बजे के आसपास हुई. मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार, दूसरी और तीसरी मंजिल पर बालकनी और स्लैब का एक हिस्सा ढह गया, और कुछ हिस्से खतरनाक रूप से लटक गए.
ग्रांट रोड में बिल्डिंग की बालकनी ढहने का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. यह फुटेज मौके पर स्थित एक दु​कान में लगे सीसीटीवी फुटेज का है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला अपने घर से निकलर जैसे ही गली में आती है, ऊपर से मलबा गिरता है और वह उसके नीचे दब जाती है. आसपास अफरातफरी का माहौल बन जाता है, कुछ लोग समय रह​ते दुकान के अंदर घुसकर अपनी जान बचाते हैं.

एक की हुई थी मौत

रेस्क्यू टीम ने विभिन्न उपकरणों का उपयोग करके उन्हें बाहर निकाला. मुंबई फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां, एक क्विक रिस्पांस व्हीकल (QRV), एक रेस्क्यू व्हीकल (RV), और एक टर्नटेबल सीढ़ी (TTL) को घटनास्थल पर तैनात किया गया. अधिकारियों ने राहत एवं बचाव कार्य में मदद करने के लिए पुलिस, एम्बुलेंस और वार्ड कर्मचारियों की तैनाती की. मुंबई फायर ब्रिगेड ने अब तक 13 लोगों को बचा लिया है. भाटिया अस्पताल ने चार घायलों की पुष्टि की, जबकि एक महिला को वहां पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया.

इमारत गिरने के डर से पहले ही बार आ गए थे लोग

यह इमारत गिर सकती है, इस आशंका के चलते बिल्डिंग में जितने लोग थे, वे सभी दुर्घटना से पहले ही बाहर आ गए थे. वहीं, दो लोगों को बाहर आने में देरी हुई, जिस वजह से उनके इस मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी और एनडीआरएफ के कर्मचारी समेत पुलिस मौके पर मौजूद रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.

रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाए गए 2 लोग

पालिका आयुक्त नवी मुंबई, कैलाश शिंदे ने जानकारी दी है, “करीब आज सुबह 5.00 बजे के पहले ये इमारत ढह गई. ये जी+3 की इमारत है सेक्टर-19, शाहबाज गांव में है. इस 3 मंजिला इमारत से 52 लोग सुरक्षित बाहर निकले और मलबे में फंसे 2 लोगों को बचाया गया है. अभी भी 2 लोगों के फंसे होने की आशंका है.”

बिल्डिंग मालिक के खिलाफ होगी कार्रवाई

उन्होंने आगे बताया, “NDRF की टीम बचाव अभियान कर रही है. दो लोग, जिन्हें बचाया गया है वो अस्पताल में हैं और उनकी हालत स्थिर है. इमारत 10 साल पुरानी है. अब जांच की जा रही है, जिसकी इमारत है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here