Home Blog Tech News: कमाल का फीचर, Whatsapp पर आने वाला है, एंड्रॉयड...

Tech News: कमाल का फीचर, Whatsapp पर आने वाला है, एंड्रॉयड यूजर्स हो जाएंगे खुश, अब फोटो और वीडियो शेयरिंग करना होगा आसान

0

Tech News: Amazing feature is coming on Whatsapp, Android users will be happy, now sharing photos and videos will be easy

नए अपडेट के बाद WhatsApp की गैलरी का इंटरफेस बदला हुआ नजर आएगा। नए अपडेट के बाद किसी को फोट या वीडियो भेजना आसान हो जाएगा। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप की फोटो गैलरी एक छोटी विंडो में दिखेगी।
मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp ने एक नया फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। WhatsApp के इस फीचर को फिलहाल बीटा वर्जन के लिए रिलीज किया जा रहा है। इसकी जानकारी व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने दी है।

Ro No - 13028/44

रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp के इस फीचर का नाम एल्बम पिकर है जिसके आने के बाद एंड्रॉयड यूजर्स को फोटो और वीडियो किसी को भेजने में आसानी होगी। WhatsApp के इस नए फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.23.20.20 पर हो रही है। आईओएस के लिए इस फीचर के आने को लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है।
नए अपडेट के बाद WhatsApp की गैलरी का इंटरफेस बदला हुआ नजर आएगा। नए अपडेट के बाद किसी को फोट या वीडियो भेजना आसान हो जाएगा। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप की फोटो गैलरी एक छोटी विंडो में दिखेगी।
बता दें कि WhatsApp ने हाल ही में ओलंपिक खेल को लेकर भारतीय यूजर्स के लिए एक स्पेशल व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया है। ओलंपिक के इस व्हाट्सएप चैनल पर खेल की सभी जानकारी रियल टाइम में मिलेगी।

एल्बम पिकर फीचर की टेस्टिंग

Wabetainfo के वेबसाइट के अनुसार वॉट्सऐप नए एल्बम पिकर फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसमें यूजर एक एल्बम से दूसरे एल्बम में आसानी स्विच कर पाएंगे। अभी यूजर को गैलरी टैब के जरिये एल्बम ओपन करने की सुविधा है। लेकिन, अगर एल्बम पिकर फीचर आ जाता है तो एल्बम टाइटल व्यू में ही एक सिलेक्टर एड-ऑन हो जाएगा। इसकी मदद से यूजर आसानी से पिक सिलेक्ट कर पाएंगे। एल्बम पिकर फीचर आ जाने के बाद वॉट्सऐप इंटरफेस मॉर्डन हो जाएगा और यूजर को भी ऐप का इस्तेमाल करने में आसानी होगी।

बीटा टेस्टर पर होगा नया फीचर

वॉट्सऐप के नए फीचर में यूजर को एल्बम की समरी दी जाएगी। इस फीचर के बाद यूजर को गैलरी टैब में बार-बार जाने से परेशानी खत्म होगी। यह फीचर गैलरी शीट को एक अच्छा लुक देता है। इसमें एल्बम टाइटल पर टैप करके मिनिमलिस्ट विंडो शो होगा, जो नेविगेशन को आसान बनाता है।

इस विंडो में हर एल्बम में आइटम की संख्या को दर्शाया जाएगा जिससे यूजर को फोटो सेलेक्ट करने में आसानी होगी। Wabetainfo के मुताबिक वॉट्सऐप का नया फीचर बीटा टेस्टर पर उपलब्ध होगा। नए फीचर को आसानी से गूगल प्ले स्टोर से अपडेट किया जा सकता है। आने वाले दिनों में यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होगा।
इन फीचर्स के अलावा वॉट्सऐप फोटो शेयरिंग के नए फीचर पर भी काम कर रहा है। इसमें यूजर मेज में व्यूइंग स्क्रीन को देखकर रिप्लाई कर सकता है। इसके अलावा मेटा AI की मदद से फोटो भी एडिट कर सकते हैं। इस फीचर के बारे में एंड्रॉइड 2.23.20.20 से पता लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here