Home Blog IND vs SL: टूट सकता है Virat Kohli का वर्ल्ड रिकॉर्ड, Suryakumar...

IND vs SL: टूट सकता है Virat Kohli का वर्ल्ड रिकॉर्ड, Suryakumar Yadav की नजरें दूसरे टी20 में बड़े कीर्तिमान पर

0

IND vs SL: Virat Kohli’s world record may be broken, Suryakumar Yadav eyes a big record in the second T20

नई दिल्ली। भारत के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। बतौर भारतीय कप्तान सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल की।
भारत ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 43 रन से हराया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 213 रन का स्कोर खड़ा किया।
भारत की तरफ से सूर्या ने 26 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली। उन्हें मैच के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी मिला। इस दौरान सूर्या (Suryakumar Yadav) ने स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की।

Ro.No - 13207/159

Suryakumar Yadav ने Virat Kohli के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

दरअसल, भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार कुमार (Suryakumar Yadav) को भारत-श्रीलंका के पहले टी20 मैच में 58 रन की पारी खेलने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल किया।
सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। इस दौरान उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली।

सूर्या ने 69 मैच खेलते हुए 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीते, जबकि विराट कोहली ने 125 टी20 मैच खेलते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम किए थे। अब आज यानी 28 जुलाई को भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाना है, जिसमें सूर्यकुमार यादव अगर प्लेयर ऑफ द मैच जीत जाते हैं, तो वह विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे।

सूर्या ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड 

श्रीलंका के साथ खेले गए पहले टी-20 मैच में सूर्यकुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करने आए. वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए, जहां उन्होंने 26 गेंदों पर 58 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 223.08 का रहा. सूर्या को इस ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. इस अवॉर्ड को जीतते ही भारत के नए नवेले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के महारिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

दरअसल, T20I क्रिकेट में ये सूर्या का 16वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड था. उन्होंने खेले गए 69 मुकाबलों में 16 बार ये अवॉर्ड जीता है. वहीं, अब तक टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड विराट के नाम था. लेकिन, अब इस रिकॉर्ड पर सूर्या का कब्जा हो गया है. देखा जाए, तो फिलहाल दोनों ही खिलाड़ियों के नाम 16-16 अवॉर्ड हैं, लेकिन यदि आप मैचों की संख्या पर गौर करेंगे, तो जाहिर तौर पर इस मामले में सूर्या, कोहली से काफी आगे नजर आ रहे हैं.

हार्दिक पांड्या से आगे निकले सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने कप्तान बनते ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. सूर्या ने बतौर भारतीय कप्तान सर्वाधिक टी20आई रन बनाने वाले खिालड़ियों की लिस्ट में हार्दिक पांड्या को पछाड़ दिया है. सूर्या 339 रनों के साथ फिलहाल चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने अपनी पारी में 16 रन पूरे करते ही हार्दिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस लिस्ट में नंबर-1 पर रोहित शर्मा का नाम आता है, जिन्होंने 1905 रन बनाए. वहीं, विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 1570 रन बनाए और एमएस धोनी 1112 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

टी20 में सर्वाधिक बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने वाले चुनिंदा खिलाड़ी

16 – सूर्यकुमार यादव – भारत – 69 मैच

16 – विराट कोहली – भारत – 125 मैच

15 – सिकंदर रजा – जिम्बाब्वे – 91 मैच

14 – मोहम्मद नबी – अफगानिस्तान – 129 मैच

14 – रोहित शर्मा – भारत – 159 मैच

14 – वीरनदीप सिंह – मलेशिया – 78 मैच

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here