Home Blog Deadpool & Wolverine BOC Day 2: भारतीय फिल्मों को चटाई धूल,’डेडपूल एंड...

Deadpool & Wolverine BOC Day 2: भारतीय फिल्मों को चटाई धूल,’डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने ,कर रही ताबड़तोड़ कमाई

0

Deadpool & Wolverine BOC Day 2: Indian films are left in the dust, ‘Deadpool and Wolverine’ is making a lot of money

नई दिल्ली. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ते हुए ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने महज दो दिन में ही 43 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भारतीय फिल्मों से ज्यादा अच्छी कमाई कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने भारत में पहले ही दिन 21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जिसमें इंग्लिश वर्जन में 10.9 करोड़, हिंदी में 8.1, तेलुगु में 90 लाख और तमिल में 1.1 करोड़ रुपए कमाए थे.
‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 22.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म ने अंग्रेजी वर्जन में 12.6 करोड़ रुपए, हिंदी में 8.2 करोड़, तेलुगु में 70 लाख और तमिल में 1.15 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म कुल मिलाकर दो दिन में 43.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. हॉलीवुड की इस फिल्म ने भारतीय फिल्मों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है.

Ro No - 13028/44

विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर ‘बैड न्यूज’ रिलीज के दूसरे शनिवार को 3.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म ने 9 दिन में 48.25 करोड़ रुपए कमा लिए है. वहीं, अक्षय कुमार और राधिका मदान की ‘सरफिरा’ ने 16वें दिन पर लगभग 33 लाख रुपए का कलेक्श किया. फिल्म ने अबतक 23.07 करोड़ रुपए कमाए है.

धनुष की ‘रायन’ की ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने रफ्तार धीमी

धनुष स्टारर ‘रायन’ को क्रिटिक्स ने खूब सराहा है. फिल्म को तमिलनाडु में अच्छी ओपनिंग मिली है. लेकिन ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने इसकी रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है. ‘रायन’ पहले दिन कुल 13.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जिसमें 11.85 करोड़ रुपए तमिल में, तेलुगु में 1.6 करोड़ रुपए और हिंदी में 20 लाख रुपए कमाए.

धनुष की ‘रायन’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

वहीं, ‘रायन’ ने दूसरे दिन 13.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इस तरह धनुष के फिल्म ने 27.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन दो दिन में कर लिया है. बात करें पिछले महीने रिलीज हुई मल्टी स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की, तो इसने 31वें दिन 2.9 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म ने भारत में कुल 628 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.

बॉक्स ऑफिस पर डेडपूल और वुल्वरिन का हाल

इस वक्त भारतीय सिनेमा में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर फिल्म ‘बैड न्यूज’ का जादू चल रहा था, जो 8 दिन के अंदर 44 करोड़ के करीब कमा चुकी है। मगर लगता है कि ‘डेडपूल और वुल्वरिन’ के आने से ‘बैड न्यूज’ का बंटाधार हो सकता है, क्योंकि हॉलीवुड फिल्म ने आते ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, हॉलीवुड फिल्म ‘डेडपूल एंड वुल्वरिन’ ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ का कारोबार कर लिया है। यह भारत में हॉलीवुड फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक है। शुक्रवार को कलेक्शन देख कहना गलत नहीं होगा कि मूवी वीकेंड पर इससे ज्यादा कमाई कर सकती है।

इन हॉलीवुड मूवीज को चटाई धूल

अगर हम ‘डेडपूल एंड वुल्वरिन’ के शुरुआती आंकड़ों की तुलना अन्य हॉलीवुड फिल्मों के भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग कलेक्शन से करें तो इस फिल्म ने 2023 में आई फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ (14.45 करोड़), ‘गॉडजिला एक्स कोंग: द न्यू एम्पायर’ (12.60 करोड़), थोर: लव एंड थंडर (18.20 करोड़), फास्ट एंड फ्यूरियस प्रेजेंट्स: हॉब्स एंड शॉ (13.15 करोड़), कैप्टन मार्वल (12.75 करोड़) को पछाड़ दिया है।

16 अरब से ज्यादा बजट में बनी ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’

‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ चार भाषाओं- इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 16 अरब से ज्यादा है. शॉन लेवी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ को मार्वल स्टूडियोज, 21 लैप्स एंटरटेनमेंट और मैक्सिमम एफर्ट के बैनर तले बनाया गया है.

फिल्म की स्टार कास्ट

डेडपूल और वूल्वरिन के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन लीड रोल में हैं. वहीं एम्मा कोरिन, मैथ्यू मैकफैडेन और मोरेना बैकारिन भी अहम भूमिकाएं निभाते नजर आए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here