Home Blog Olympics 2024: क्यों किया गया ‘डिलीट’, Lakshya Sen की जीत को...

Olympics 2024: क्यों किया गया ‘डिलीट’, Lakshya Sen की जीत को , वजह जानकर आप भी हो जाएंगे निराश

0

Olympics 2024: Why was Lakshya Sen’s victory ‘deleted’, you will also be disappointed after knowing the reason

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत काफी निशाजनक रही। रविवार को बैडमिंटन मेंस सिंगल इवेंट में पहले राउंड में जीत दर्ज करने के बावजूद लक्ष्य सेन की जीत को ‘डिलीट’ कर दिया गया।
लक्ष्य की जीत को इसलिए अमान्य करार दिया, क्योंकि उन्होंने जिस विरोधी खिलाड़ी के खिलाफ जीत हासिल की थी, वो चोट के कारण ओलंपिक टूर्नामेंट से बाहर हो गया। ऐसे में नियम के मुताबिक, लक्ष्य की वो जीत काउंट नहीं होगी और उन्हें BWF के ग्रुप स्टेज नियमों के अनुसार, दोबारा मैच खेलना होगा।
वहीं, लक्ष्य सेन की रैंकिंग अब उनके बाकी बचे ग्रुप एल मैचों के फैसलों पर निर्भर होगी। अगला मैच उनका 29 जुलाई को जूलियन कैरागी के खिलाफ होगा।

Ro.No - 13207/159

Lakshya Sen को पहला राउंड जीतने के बावजूद फिर से खेलना होगा मैच, क्यों?

दरअसल, बैडमिंटन मेंस सिंगल इवेंट में भारत के लक्ष्य सन ने पहले राउंड के मैच में जीत हासिल की। ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन के खिलाफ लक्ष्य का मैच हुआ, जिसमें उन्होंने लगभग 42 मिनट तक चले मैच में केविन को 21-8, 22-20 से हराया। लक्ष्य ने पहले गेम को 14 मिनट में 21-8 से जीतकर धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन बाद में केविन में वापसी की और अंत में लगातार 6 प्वाइंट जीतकर लक्ष्य ने मैच अपने नाम किया। वह मुकाबला जीतने के बावजूद भी हार गए।

बताया जा रहा है कि कोहनी में चोट के चलते केविन कॉर्डन बाहर हो गए हैं। उनके टूर्नामेंट से बाहर होने से लक्ष्य को बड़ा झटका लगा। ओलंपिक से इस मैच का रिजल्ट ही ‘डिलीट’ कर दिया गया। इसका मतलब केविन पर लक्ष्य की जीत को अब माना नहीं जाएगा।
वहीं, अगर बात करें पीवी सिंधु की तो उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की। उन्होंने मालदीव की फातिमा अब्दुल रज्जाक के खिलाफ सीधे गेम में जीत दर्ज की, 21-9, 21-6 के स्कोर से ग्रुप स्टेज की जीत हासिल की।

लक्ष्य सेन का पहला मैच अमान्य कैसे?

दरअसल, लक्ष्य सेन के खिलाफ मैच के दौरान ग्वाटेमाला के खिलाड़ी केविन कॉर्डन को चोट लगी थी। इस मुकाबले के बाद वो बाईं कोहनी की चोट के कारण पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर हो गए। यही वजह है कि उनके पहले मैच के नतीजे को भी अमान्य करार दिया गया और इसका खामियाजा भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन को भुगतना पड़ा।
बता दें कि पहला मुकाबला अमान्य होने के बाद लक्ष्य सेन की रैंकिंग अब उनके ग्रुप एल के बाकी मैचों के नतीजों पर आधारित होगी। उनका अगला मुकाबला 29 जुलाई को जूलियन कैरागी से होगा।

फैंस ने मचाया बवाल

पेरिस ओलंपिक में लक्ष्य सेन के साथ हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर रिएक्शन देते हुए फैंस ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी के साथ गलत हुआ। एक यूजर ने इसे अनुचित बताते हुए अपने X हैंडल पर लिखा, ”बीडब्ल्यूएफ सामान्य प्रतिस्पर्धा विनियमों के अनुसार”, यह हैरान करने वाला है कि ऐसे असमान नियम कैसे बनाए और स्वीकृत किए जाते हैं। यह स्थिति लक्ष्य सेन के लिए पूरी तरह से अन्यायपूर्ण और घोर अन्यायपूर्ण है।”

पीवी सिंधु ने जीत से किया आगाज

ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भी मालदीव के फातिमाथ अब्दुल रज्जाक के खिलाफ सीधे गेम में जीत के साथ अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की, ग्रुप स्टेज में 21-9 21-6 से जीत हासिल की।

लक्ष्य के अब आगे किससे होंगे मैच

बता दें कि बैडमिंटन के मेंस सिंगल के ग्रुप-एल में अब लक्ष्य के अलावा इंडोनेशिया के क्रिस्टी जोनाटन और बेल्जियम के कैराग्गी जूलियन बाकी रह गए हैं. लक्ष्य का अगला मैच 29 जुलाई, सोमवार को कैराग्गी जूलियन के साथ होगा और फिर उनका आखिरी मैच 31 जुलाई, बुधवार को क्रिस्टी जोनाटन के साथ होगा.

क्यों हटाया गया लक्ष्य मैच रिजल्ट?

केविन कॉर्डन चोट की वजह से पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गए हैं। उनकी बाएं हाथ के कोहनी में चोट लगी है। कॉर्डन के हटने की वजह से ही उनके और लक्ष्य के बीच हुए मैच का रिकॉर्ड रद्द कर दिया गया है। BWF के ग्रुप स्टेज के नियमों के अनुसार, अगर कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट से बीच में हटता है, तो उसके द्वारा खेले गए सभी मैचों के नतीजे रद्द कर दिए जाते हैं। अब लक्ष्य के ग्रुप एल के बाकी दो मैचों के नतीजों के आधार पर रैंकिंग तय होगी।

आज होगा कैरागी से सामना

अब लक्ष्य का सामना बेल्जियम के जूलियन कैरागी से होगा। आज होने वाला यह मुकाबला रिकॉर्ड में लक्ष्य का पहला मैच होगा। इससे पहले लक्ष्य ने केविन कॉर्डन को 21-8, 22-20 से हराया था। यह मुकाबला 42 मिनट तक चला था। लक्ष्य ने पहला गेम 14 मिनट में 21-8 से जीतकर शानदार शुरुआत की थी। दूसरे गेम में कॉर्डन ने वापसी की और एक समय बढ़त भी बना ली थी। उनके पास चार गेम पॉइंट भी थे। लेकिन 22 साल के इस भारतीय खिलाड़ी ने लगातार छह अंक जीतकर गेम और मैच अपने नाम कर लिया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here