Aryan Khan bought two flats worth crores in Delhi, he has a special connection with his father Shah Rukh and mother Gauri
नई दिल्ली। शाह रुख खान की तरह उनके बेटे आर्यन खान जल्द फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं, लेकिन हीरो के तौर पर नहीं बल्कि निर्देशक के तौर पर वो अपना डेब्यू करेंगे। काफी समय से आयर्न की वेब सीरीज ‘स्टारडम’ काफी सुर्खियों में है।
हालांकि, बीते दिनों इसकी शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। ऐसे में अब सीरीज पर एडिटिंग का काम चालू है। ऐसे में अब आर्यन को लेकर एक और खबर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि शाह रुख खान के बेटे ने दिल्ली में घर खरीदा है। ये घर कोई ऐसा वैसा घर नहीं है बल्कि इसका नाता गौरी खान और शाह रुख से जुड़ा हुआ है।
आर्यन खान का नया घर
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन ने दिल्ली के संभ्रांत पंचशील पार्क इलाके में दो 37 करोड़ रुपये के दो फ्लोर खरीदे है। दिलचस्प बात यह है कि यह वहीं इमारत है जहां शाह रुख से शादी से पहले उनकी मां गौरी खान रहती थीं। इस बिल्डिंग का ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर शाह रुख और गौरी खान ने पहले ही खरीदा हुआ है।
कब रिलीज होगी आर्यन की ‘स्टारडम’
आर्यन खान की वेब सीरीज ‘स्टारडम’ दिसंबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज हो सकती है। इसमें मोना सिंह (Mona Singh) नजर आने वाली हैं। वह इस शो में एक ऐसा कैरेक्टर प्ले करेंगी, जो लाल सिंह चड्ढा एक्ट्रेस ने इससे पहले कभी नहीं निभाया।
बता दें कि स्टारडम शो की ज्यादातर शूटिंग मुंबई के अंधेरी ईस्ट में हुई है। इसके अलावा दिल्ली में भी कुछ हिस्सों की शूटिंग हुई है। इसके अलावा शाह रुख खान के बेटे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। कहा जा रहा है कि वह काफी समय से मॉडल लैरिसा बोन्सी को डेट कर रहे हैं, जो ब्राजील की है।
शाहरुख-गौरी ने खरीदा हुआ है बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर
जानकारी के मुताबिक, परिवार के पास पहले से ही इमारत का बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर है, जहां शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी शुरुआती दिनों में रहा करते थे। ET की रिपोर्ट के अनुसार, लेन-देन मई 2024 में रजिस्टर किया गया था और आर्यन ने स्टाम्प ड्यूटी के रूप में 2.64 करोड़ का भुगतान किया है।
गौरी ने घर किया था डिजाइन
बताया जा रहा है कि आर्यन ने जिस बिल्डिंग में फ्लैट खरीदा है, उसे गौरी ने डिजाइन किया था। शाहरुख के पास पंचशील पार्क में 27,000 वर्ग फुट का हेरिटेज विला है, जिसे उन्होंने 2001 में 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत पर खरीदा था। आज इस संपत्ति की कीमत करीब 200 करोड़ रुपये आंकी गई है। 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान शाहरुख ने एयरबीएनबी को किराए पर यह घर उपलब्ध कराया था। मालूम हो कि शाहरुख और गौरी की मुलाकात दिल्ली में ही हुई थी।
दिल्ली में कई बॉलीवुड स्टार्स की हैं प्रॉपर्टी
अमिताभ बच्चन भी साउथ दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीद चुके हैं, लेकिन उन्होंने गुलमोहर पार्क में मौजूद अपनी संपत्ति करीब 23 करोड़ में बेच दी थी। दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर सोनम कपूर का ससुराल है, जो 3170 वर्ग फुट में फैला है। इनके अलावा शिल्पा शेट्टी और जॉन अब्राहम के पास भी देश की राजधानी में प्रॉपर्टी है।