Bilaspur Crime News: A girl from Chhattisgarh was robbed, befriended a UP youth on Instagram, made a private video and extorted lakhs of rupees…
बिलासपुर। बिलासपुर रहने वाली लड़की से इंस्टाग्राम पर जान पहचान के बाद लड़की को होटल के रिसेप्शनिस्ट ने प्यार के झांसे में लिया। फिर मसूरी बुलाकर व बिलासपुर के होटल में लगातार उसे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान चुपके से निजी पलों का वीडियो बना लिया और फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए से अधिक रकम वसूल लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।
तारबाहर क्षेत्र की रहने वाली युवती जुलाई 2023 में मैसूर घूमने गई थी। जहां होटल के रिसेप्शनिस्ट बरेली (यूपी) निवासी अमित तिवारी से उसकी जान पहचान हो गई। मैसूर लौटने के बाद अमित ने युवती से इंस्टाग्राम में दोस्ती कर ली और फिर दोनों के बीच में प्रेम संबंध हो गया। इसके बाद युवती से मिलने अमित बिलासपुर आया और तारबाहर क्षेत्र के एक होटल में उसे मिलने के लिए बुलाया। जहां शादी करने का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान आरोपी युवक ने अश्लील वीडियो बना लिया।
उसके बाद वीडियो युवती को भेजकर पैसे की मांग करने लगा। आरोपी युवक ने युवती को ब्लैकमेल कर उससे 5 लाख 22 हजार 860 रूपये की वसूली कर ली। इस बीच बीते शनिवार को युवक शहर आया और युवती से पैसे की मांग कर मिलने के लिए बुला रहा था। तभी युवती ने मामले की रिपोर्ट लिखाई और पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी अमित तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई कर रही है।
फिर अश्लील फोटो
वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगने लगा। इससे डरकर युवती ने उसे रुपये देने शुरू कर दिए। एक बार रुपये मिलने के बाद युवक ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। इससे डरकर युवती ने अपने जेवर गिरवी रखकर रुपये दिए। साथ ही बैंक में जमा रुपये भी दे दिए। युवती ने कुल 5 लाख 22 हजार 860 रुपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किए। इसके अलावा कैश में भी रुपए दिए। इसके बाद भी युवक उसे परेशान कर रहा था। एक सप्ताह पहले युवक शहर आया। यहां कोनी क्षेत्र के एक होटल में रुककर उसने युवती से रुपये मांगे। युवक की मांग से परेशान युवती ने पूरे मामले की जानकारी स्वजन को दी। इसके बाद उसने स्वजन के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की। मामला तारबाहर क्षेत्र का होने के कारण युवती को तारबाहर थाना भेजा गया। यहां पर पुलिस ने दुष्कर्म और भयादोहन का मामला दर्ज कर आरोपित युवक को पकड़ लिया है। आरोपित युवक को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।