Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट,डीआरजी के लिए काम करने...

नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट,डीआरजी के लिए काम करने का लगाया आरोप

0

Naxalites killed villager, accused him of working for DRG

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला में फिर एक बार नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिला के कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्राम में नक्सलियों ने जन अदालत में लगातार ग्रामीण युवक को मौत की सजा देने की खबर दी है। वहीं नक्सलियों ने घटनास्थल पर बैनर भी फेंका है।

Ro No - 13028/44

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ही नक्सली ज्यादा सक्रिए हो गए हैं. चुनाव के दोनों चरणों के बाद से लगभग हर रोज नक्सली किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को कांकेर में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी. नक्सलियों ने ग्रामीण पर डीआरजी के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया और हत्या कर दी.

नक्सलियों ने ग्राम गोमे में जनअदालत लगाकर हत्या करने की बात कही है। मृतक युवक का नाम अमर सिंह उइका बताया जा रहा है। वहीं नक्सलियों ने घटनास्थल पर बैनर भी फेंका है। नक्सलियों ने अमर सिंह पर डीआरजी के लिए मुखबिरी कर दो ग्रामीणों की हत्या करने का आरोप भी लगाया है। इस घटना की जिम्मेदारी रावघाट एरिया कमेटी ने ली है। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि घटना की जानकारी मिली है और मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here