On the occasion of International Tiger Day, Tiger Day was celebrated with enthusiasm at various places in Achanakmar Tiger Reserve
मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट
मुंगेली – आज दिनांक 29/07/2024 को अन्तर्राष्ट्रीय टाइगर डे के अवसर पर, अचानकमार टाइगर रिजर्व में विभिन्नो स्थानों पर टाइगर डे उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर एटीआर के विभिन्न परिक्षेत्रो के अंतर्गत स्थित गांवो सुरही, रंजकी, लमनी, छपरवा, अचानकमार, छिरहट्टा, बिरारपानी, केवची, शिवतार्यी, मोहबंधा(कंचनपुर) आदि स्थानों विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूलों में चित्रकला, निबंधकाला, क्विज का आयोजन किया जिसमें बच्चो को पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों के साथ बैठको का अयोजन किया गया, जिसमे बाघ जंगल के लिए कितने महत्वपूर्ण है, इसके संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सभी लोगो को समझैस दी गई कि वन & वन्य प्राणियों की रक्षा करे। अतिक्रमण & अवैध दैहान से जंगल को मुक्त रखे तथा अवैध गतिविधियों से एटीआर को निर्मुक्त करने में प्रबंधन का सहायता करे, ताकि एटीआर का नाम, बाघ & वन्यजीव संरक्षण में विश्व पटल में आ सके और मुंगेली जिला सहित पूरा राज्य इस हेतु गौरवान्वित हो। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन फील्ड डायरेक्टर विश्वेश कुमार और डिप्टी डायरेक्टर यू आर गणेश के निर्देशन और मार्गदर्शन में किया गया।