Home Blog Rajasthan News: स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी पलटी, चूरू में भीषण सड़क...

Rajasthan News: स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी पलटी, चूरू में भीषण सड़क हादसा,2 की मौत: कई बच्चे घायल

0

Rajasthan News: Vehicle full of school children overturned, horrific road accident in Churu, 2 dead: many children injured

जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले में बुधवार को स्कूली बच्चों से भरा एक पिकअप वाहन पलटने से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि 28 अन्य बच्चे घायल हो गये। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान 50 वर्षीय कृष्ण मीणा और 12 साल के आदित्य ( के रूप में हुई है।

Ro No - 13028/44

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने बताया कि साहवा थाना क्षेत्र में मेघसर से झाड़सर गजिया रोड पर स्कूली बच्चों से भरा एक पिकअप वाहन पलटने से एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 28 अन्य बच्चे घायल हो गये।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घायलों में से 20 बच्चों को तारानगर के उप जिला अस्पताल में, पांच बच्चों को निजी अस्पताल में, एक बच्चा साहवा में और गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को जयपुर स्थानांतरित किया गया है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

चूरू के साहवा कस्बे में हुआ हादसा

दरअसल बुधवार को चूरू जिले के साहवा कस्बे नाथों की ढाणी के पास यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में मेघसर के सरकारी स्कूल के 30 बच्चे घायल हो गए. हादसे में 5 स्कूली छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनका प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया.

शिक्षक की रिटायरमेंट पार्टी में जा रहे थे बच्चे

जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब बच्चे शिक्षक भागुराम मेघवाल की रिटायरमेंट पार्टी में जा रहे थे. घटना में घायल बच्‍चों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. 5 बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 50 वर्षीय अशोक मीणा और 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई है. हादसा नाथों की ढाणी के पास हुआ यहां अचानक से केम्पर पलट गया और सभी बच्चे घायल हो गए.

गंभीर रूप से घायल 5 छात्र रेफर

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. घटना के बाद तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया. हादसे में पांच बच्चों की को ज्‍यादा चोटें आई हैं, इस कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.

ड्राइवर के नियंत्रण खोने से हुआ हादसा

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, केम्पर का ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा जिससे यह हादसा हुआ. पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है. वहीं सूचना के बाद तारानगर के स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच कर युद्ध स्तर पर राहत कार्य शुरू करवाया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here