Home Blog ICC T20I Ranking: बाबर आजम का तगड़ा नुकसान, यशस्वी जायसवाल ने...

ICC T20I Ranking: बाबर आजम का तगड़ा नुकसान, यशस्वी जायसवाल ने कर दिया , मोहम्मद रिजवान को भी नहीं छोड़ा, दोनों की छीन ली कुर्सी

0

ICC T20I Ranking: Babar Azam suffered a huge loss, Yashasvi Jaiswal did it, did not spare Mohammad Rizwan either, took away the position of both

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हरा दिया। नए कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने पहली सीरीज में दमदार खेल दिखाया। इस सीरीज जीत का फायदा टीम के खिलाड़ियों को आईसीसी की बुधवार को जारी ताजा टी20 रैंकिंग में मिला है। टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अच्छी छलांग लगाई है और पकिस्तान के बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान को पछाड़ दिया है।
भारत की टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर रैंकिंग में पहले नंबर पर आने का मौका था, लेकिन वह इसमें असफल रहे। सूर्यकुमार दूसरे स्थान पर ही कायम हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तूफानी ओपनर ट्रेविस हेड पहले नंबर पर काबिज हैं।

Ro No - 13028/44

यशस्वी का हुआ फायदा

सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों में 92 रन बनाए थे। वह सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन इसका फायदा उन्हें हुआ नहीं है। वहीं भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल तीन मैचों में 80 रन बनाकर रैंकिंग में दो स्थान आगे बढ़ गए हैं। यशस्वी को दो स्थान का फायदा हुआ है और वह चौथे नंबर पर आ गए हैं। उनके आगे बढ़ने से पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को घाटा हुआ।

बाबर अब एक स्थान नीचे खिसककर पांचवें नंबर पर आ गए हैं। वहीं मोहम्मद रिजवान छठे नंबर पर आ गए हैं। भारत के ऋतुराज गायकवाड़ आठवें नंबर पर हैं। उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टी20 सीरीज में नहीं चुना गया था। टॉप-10 में सूर्यकुमार, यशस्वी और गायकवाड़ के अलावा कोई और भारतीय नहीं है। टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भी तगड़ा फायदा हुआ है। वह 16 स्थान आगे बढ़ते हुए 21वें नंबर पर आ गए हैं। गेंदबाजी में भारत के रवि बिश्नोई भी टॉप-10 में आ गए हैं।

श्रीलंकाई खिलाड़ियों के लिए भी खुशखबरी

श्रीलंका के खिलाड़ियों को भी हालांकि अच्छी खबर मिली है। भारत के खिलाफ सीरीज में दमदार खेल दिखाने वाले और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाथुम निसंका 11 स्थान आगे बढ़ते हुए 15वें स्थान पर आ गए हैं। कुसल परेरा 40 स्थान आगे बढ़ते हुए संयुक्त रूप से 63वें स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज, सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर

आईसीसी की ओर से जारी की गई टी20 की नई रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ही नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 844 की है। इस बीच अगर भारत के सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो उन्होंने पिछले तीन मैचों में श्रीलंका के​ खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है, जिसका फायदा उन्हें रेटिंग में मिला है, बावजूद इसके वे अभी भी नंबर दो पर ही हैं। इससे पहले सूर्यकुमार यादव की रेटिंग 797 की थी और वे इंग्लैंड के फिल साल्ट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर थे। अब उनकी रेटिंग बढ़कर 805 की हो गई है। लेकिन फिर भी नंबर दो पर ही हैं। हालांकि अब पहले और दूसरे नंबर के बीच रेटिंग का अंतर कम हो गया है। वहीं बात अगर फिल साल्ट की करें तो वे एक स्थान के नुकसान के साथ नंबर 3 पर चले गए हैं। उनकी रेटिंग 797 की है।

यशस्वी जायसवाल ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पछाड़ा

इस बीच भारत के यशस्वी जायसवाल ने कमाल किया है। उनकी रेटिंग अब 757 की हो गई है। वे अब नंबर 4 पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है। जायसवाल को दो स्थानों का फायदा मिला है। बाबर आजम की रेटिंग 755 की है और वे एक स्थान के नुकसान के साथ नंबर 5 पर चले गए हैं। मोहम्मद रिजवान को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 746 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर खिसक गए हैं।

रुतुराज गायकवाड भी टॉप 10 में बरकरार

इसके बाद की रेटिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड के जॉस बटलर 716 की रेटिंग के साथ नंबर 7, भारत के रुतुराज गायकवाड 664 की रेटिंग के साथ नंबर 8 और वेस्टइंडीज के ब्रेंडन किंग 656 की रेटिंग के साथ नंबर नौ पर बने हुए हैं। वेस्टइंडीज के ही जॉनसन चार्ल्स 655 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर अपनी जगह बरकरार रखने में सफल हो गए हैं। यानी यहां बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं, क्योंकि इन खिलाड़ियों ने इस दौरान कोई भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला ही नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here