Home Blog अजय सिंह पर कार्रवाई की मांग करते सर्व आदिवासी समाज ने सौंपा...

अजय सिंह पर कार्रवाई की मांग करते सर्व आदिवासी समाज ने सौंपा राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन

0

Sarva Adivasi Samaj submitted a memorandum to the Collector in the name of the Governor demanding action against Ajay Singh

नाराज समाज विश्व आदिवासी पर करेगा सभी ब्लाकों में घेराव

Ro No- 13047/52

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जग्गू राम तेलामी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भैरमगढ़ निवासी हिस्ट्रीशीटर अजय सिंह द्वारा अपने हथियाबंद सुरक्षा बल के साथ 16 जुलाई को बोरिंग पारा (पेरमा पारा) भैरमगढ़ निवासी आदिवासी युवक प्रकाश पांडे को 15 लाख रुपये की मांग के साथ जातिगत अप‌मान जनक गाली और जान से मारने की धमकी दी गई। इसके साथ ही पास के क्रेसर प्लांट में काम करने वाले मुंशी तथा क्रेसर मालिक को अपमान जनक जातिगत गाली देते हुए वहाँ रखे मशीनों में आग लगाने की कोशिश की गई थी। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ितों द्वारा 17 जुलाई को भैरमगढ़ पुलिस थाने में की गई थी। पीड़ितों की शिकायतों के बाद भी आज पर्यंत तक हिस्ट्रीशीटर अजय सिंह पर न कोई कार्रवाई की जा रही है और न ही गिरफ्तार किया जा रहा है। अजय सिंह द्वारा लगातार सोशल मिडिया में अनर्गल बयान बाजी और सामाजिक पदाधिकारियों की झूठी शिकायतें कर भय का माहौल बनाया जा रहा है। इसके पूर्व भी अजय सिंह पर आदिवासी युवक जेम्स कुड़ियम को बीच सड़क में अपमान करने के उद्देश्य से मारपीट करने के आरोप लगे हैं इसके साथ ही लगातार आदिवासी और गैर आदिवासी जनप्रतिनिधियों पर अनर्गल आरोप लगा कर अपमान और परेशान करने, जिले के अधिकारी कर्मचारियों को डराने, धमकाने तथा जान से मारने की कोशिश के आरोप लगे हैं। हिस्ट्रीशीटर अजय सिंह पर 25 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज होने के कारण पूर्व में जिला बदर की कार्रवाई भी की गई थी। बीजापुर की सामाजिक समरसता को बाधित करने वाले हिस्ट्रीशीटर अजय सिंह पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अविलंब गिरफ्तार करें, अन्यथा आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर सभी ब्लाक मुख्यालयों विरोध दर्ज कराया जाएगा और भैरमगढ़ थाने का घेराव किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। यहां मामला क्रेसर प्लांट सुरेश चंद्राकर से जुड़ा है बताया जा रहा है इसी प्लांट के जाने के दौरान वर्तमान बीजेपी वा पूर्व कांग्रेसी नेता अजय सिंह पर सर्व आदिवासी समाज का माता मराई माहरा समाज ने अपनी शिकायत पूर्व में भी किया कार्रवाई की मांग करते कार्रवाई ना होता देख आज कलेक्ट्रेट पूर्व तय दिनांक को किया गया जिसमें आदिवासी समाज भी पहुंचा । अब देखना होगा कि पूरे मामले में किस तरह जांच कर किस पर कार्रवाई होगी आने आने वाले समय में हालांकि विश्व आदिवासी दिवस पर सभी ब्लॉकों में विरोध प्रदर्शन बाद भैरमगढ़ थाना का करेगा घेराव या राज्यपाल के नाम कलेक्टर अनुराग पाण्डेय को सौंपे ज्ञापन में कहा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here