Home Blog Paris Olympics 2024 : महिला बॉक्सर, उसे ‘पुरुष’ मानने को तैयार नहीं,...

Paris Olympics 2024 : महिला बॉक्सर, उसे ‘पुरुष’ मानने को तैयार नहीं, जिस ‘पुरुष’ का मुक्का खाते ही नाक टूट गया , प्रतिद्वंदी पर बरसीं Kangana Ranaut

0

Paris Olympics 2024: Female boxer is not ready to accept him as a ‘man’, Kangana Ranaut lashed out at the opponent whose ‘man’ broke her nose after getting punched

पेरिस ओलंपिक में कल (1 अगस्त 2024) अल्जीरिया की ट्रांस महिला ईमान खलीफ और इटली की महिला बॉक्सर एंजेला कैरिनी के बीच हुआ मैच लगातार चर्चा में है। 46 सेकेंड में खत्म हुए इस मैच में लोगों ने देखा था कि मैच शुरू होने के कुछ देर बाद ही कैरिनी के नाक पर तगड़ा पंच पड़ा था जिसके बाद उन्होंने हाथ उठाकर मुकाबले से हटने का इशारा किया।

Ro No- 13047/52

ओलंपिक जैसे मंच पर चूँकि मैच इतनी जल्दी खत्म होते नहीं देखे जाते इसलिए सबको अजीब लगा। बाद में कैरिनी की नाक से हल्का खून निकलता देखा गया जिससे लगा कि तेज पंच के कारण उन्होंने निर्णय लिया। उनके हाथ उठाने के बाद ईमान खलीफ को इस मैच का विजेता बताया गया तब एंजेला घुटनों के बल बैठ गई और खलीफ से हाथ मिलाने से भी मना कर दिया।
उनकी हार की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोग मामले को समझ गए और तभी एंजेला कैरिनी का बयान भी सामने आया जिसमें उन्होंने कहा था, “मुझे कभी इतना तगड़ा पंच नहीं लगा। बहुत दर्द हो रहा है, डर है कि कहीं नाक की हड्डी न टूट गई हो। हालाँकि मैंने अभी जांच नहीं कराई है। मैं कुछ कहने वाली नहीं हूँ लेकिन ये सब अवैध है।”

उनके इसी बयान के बाद सोशल मीडिया पर ये मुद्दा चर्चा का विषय बन गया। लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि इसे महिलाओं के खेल का अंत कहा जाता है जहाँ पुरूष अपने नाम मेडल करने के लिए महिला बन जाते हैं। इसी तरह कुछ लोगों का कहना है कि ये सरासर बेईबानी है कि कोई पुरुष बॉक्सिंग में महिला बनकर लड़े और इतनी तेज मुक्के मारे।
आम यूजर्स के अलावा इस मुद्दे को जाने-माने लोगों ने भी उठाया इटली की पीएम मेलोनी ने इस पर कहा कि भेदभाव से बचने के प्रयास में भेदभाव न करने के प्रति सावधान रहना चाहिए। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल पर इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा वो महिलाओं के खेलों से पुरुषों को दूर करेंगे। एलन मस्क ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने कहा था कि महिलाओं के खेल में पुरुष को अनुमति नहीं होनी चाहिए। इस पर मस्क ने कहा बिलकुल।

मैच के दौरान क्या हुआ?

एक अगस्त यानी गुरुवार को अल्जीरिया की इमान खेलीफ का मुकाबला महिलाओं की 66 किलोग्राम भारवर्ग मुक्केबाजी में इटली की एंजेला कारिनी से था। यह मुकाबला राउंड ऑफ 16 का था और एक नॉकआउट राउंड था। हारने वाली मुक्केबाज का सफर वहीं खत्म हो जाता। दोनों का यह इन खेलों में पहला मैच था। यह मैच भारतीय समयानुसार एक अगस्त को दोपहर तीन बजकर 50 मिनट पर खेला गया था। पहले राउंड की शुरुआत हुई और कारिनी और खेलीफ के बीच थोड़े ही मुक्के चले थे कि कारिनी ने मुकाबला बीच में छोड़ने का फैसला किया जो ओलंपिक मुक्केबाजी में बेहद असामान्य घटना है। हर एथलीट ओलंपिक पदक के सपने देखता है और ऐसे में नाम खींच लेना हैरान करने वाला था। इसके बाद कारिनी जमीन पर घुटने के बल बैठकर रोने लगीं। खेलीफ के पंच से कारिनी का हेडगीयर दो बार हट गया था जिसके बाद उन्होंने महज 46 सेकंड में मैच से हटने का फैसला किया।

इस लड़की को सात फीट के लड़के के साथ लड़ना पड़ा

अपनी हर बात को बड़ी बेबाकी से रखने वाली कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया।
उन्होंने दोनों खिलाड़ियों के बॉक्सिंग रिंग के अंदर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
“इस लड़की को 7 फीट के आदमी के साथ लड़ना पड़ा, जिसकी पैदाइश पुरुष के रूप में हुई है। उसके बॉडी के सभी पार्ट्स आदमियों वाले थे, उसका बर्ताव और लुक दोनों पुरुषों वाले हैं। वह महिला को बॉक्सिंग मैच में वैसे मार रहा था, जैसे घर पर पुरुष एक महिला को मारता है। हालांकि, वह खुद को महिला बताता है, इसलिए आप खुद अंदाजा लगा लीजिए कि ये बॉक्सिंग मैच किसने जीता है? समाज सुधार का दावा करना बहुत ही गलत है और इसको बढ़ावा नहीं देना चाहिए। जाग जाइए, इससे पहले कि आपकी बेटियों की नौकरी और मेडल उनसे छीन लिए जाए”। कंगना ने हैशटैग ‘सेव वुमन स्पोर्ट्स’ भी लिखा।

कंगना रनौत ने समलैंगिकता पर भी की बात

कंगना रनौत यहीं पर शांत नहीं हुईं, उन्होंने आगे एक पोस्ट में समलैंगिकता पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और बताया कि उनके कई दोस्त ऐसे हैं जो होमोसेक्शुअल हैं। एक्ट्रेस ने लिखा, “जब आप होमोसेक्शुअल रिश्ते(सेम जेंडर) में होते हैं, तो एक पार्टनर फीमेल का एक पार्टनर मेल का पार्ट प्ले करता है।
वह एक आदर्शवादी मेल और फीमेल की छवि बनाते हैं, लेकिन साथ ही वह नारीवाद के नाम पर महिलाओं पर हावी होने की कोशिश करते हैं।

ये कुछ अजीब है…सच कहूं तो मेरे कुछ दोस्त हैं, जो सेम सेक्स के हैं और वह मेरे काफी करीब हैं, सच कहूं तो वह बहुत ही टैलेंटेड हैं और बहुत ही शानदार काम करते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें किसी की स्वीकृति की जरूरत नहीं पड़ती है”। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनस्पेसिफाइड जेंडर एलिजिबिलिटी टेस्ट में फेल होने की वजह से खलीफ को वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here