Home देश-विदेश केजरीवाल की छवि खराब करने की शिकायत पर ,दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र...

केजरीवाल की छवि खराब करने की शिकायत पर ,दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को मिला चुनाव आयोग का नोटिस

0

Delhi BJP President Virendra Sachdeva gets Election Commission notice on complaint of tarnishing Kejriwal’s image

चुनाव आयोग (ईसी) ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को बीजेपी दिल्ली के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किए गए अपमानजनक पोस्ट पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दरअसल, आम आदमी पार्टी (आप) ने इस संबंध में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद सचदेवा को नोटिस मिला है. उन्हें 23 नवंबर रात 8 बजे तक इसका जवाब देना है और बताना है कि क्यों उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.

Ro No - 13028/44

चुनाव आयोग से मिला था आप का प्रतिनिधि मंडल
आम आदमी पार्टी की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की थी। मीडिया से बातचीत के दौरान चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद सांसद राघव चड्ढा ने कहा था कि पहला दरवाजा चुनाव आयोग का होता है। हमें पूरा विश्वास है कि चुनावप्रचार के दौरान चर्चा का गिर रहा स्तर: चुनाव आयोग
आयोग हमारी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उचित से उचित कार्रवाई करेगा।

दरअसल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों की वजह से 9 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता लागू है. नोटिस में चुनाव आयोग ने कहा कि इसने पहले ही पार्टियों से कहा है कि वे चुनाव प्रचार के दौरान उच्च स्तर बनाए रखें. आयोग ने अपने पिछले निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक चर्चा का स्तर गिरते हुए देखा गया है. सभी राजनातिक दलों के स्टार प्रचारकों से उम्मीद की जाती है कि वे गरिमा को बनाए रखें.

चड्ढा ने की थी सख्त कार्रवाई की मांग
चड्ढा ने आगे कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, आईपीसी की धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम का उल्लंघन हुआ है। इस उल्लंघन के संदर्भ में आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा मामला?
16 नवंबर को एक वीडियो पर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज की थी. इस वीडियो को बीजेपी दिल्ली के ऑफिशियल फेसबुक और एक्स अकाउंट ने 5 नवंबर को पोस्ट किया था. शिकायत में कहा गया, ‘बीजेपी पैरोडी के जरिए माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप की छवि को खराब करने का प्रयास कर रही है. बिना किसी आधार के छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है, जो मुख्यमंत्री की बदनामी और लांछन के समान है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here