Home Blog Bengal: ED का एक्शन राशन वितरण घोटाले में , तृणमूल नेता...

Bengal: ED का एक्शन राशन वितरण घोटाले में , तृणमूल नेता और उसके भाई को किया गिरफ्तार

0

Bengal: ED action in ration distribution scam, Trinamool leader and his brother arrested

कोलकाता। ईडी ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा से तृणमूल कांग्रेस के एक नेता व उसके भाई को करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Ro.No - 13207/159

टीएमसी का नेता गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने टीएमसी के देगंगा ब्लाक अध्यक्ष अनिसुर रहमान और उसके बड़े भाई अलिफ नूर उर्फ मुकुल रहमान को गुरुवार देर रात कोलकाता स्थित कार्यालय में करीब 14 घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि रहमान और उसके भाई को चिकित्सकीय जांच के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

खाद्य मंत्री ज्योतप्रिय मल्लिक का है करीबी

रहमान राज्य के पूर्व वन व खाद्य मंत्री ज्योतप्रिय मल्लिक का करीबी है। केंद्रीय जांच एजेंसी पूर्व मंत्री को घोटाले के सिलसिले में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा इस घोटाले में पूर्व मंत्री के करीबी बाकिबुर रहमान को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

ईडी अधिकारियों ने चावल मिल मालिक और पूर्व मंत्री के एक अन्य करीबी सहयोगी बारिक बिश्वास को पूछताछ के लिए कार्यालय में उपस्थित होने का समन जारी किया है। ईडी ने मंगलवार को बिश्वास के आवास और चावल मिल पर छापेमारी के दौरान 20 लाख रुपये से अधिक नकदी और संयुक्त अरब अमीरात में संपत्तियों में निवेश के संबंध में कुछ दस्तावेज जब्त किए थे।

पूर्व मंत्री के एक और करीबी को समन

अधिकारी ने बताया कि ईडी अधिकारियों ने चावल मिल मालिक और पूर्व मंत्री के एक अन्य करीबी सहयोगी बारिक विश्वास को शुक्रवार को पूछताछ के लिए कार्यालय में उपस्थित होने का समन जारी किया है. उन्होंने बताया कि ईडी ने मंगलवार को विश्वास के आवास और चावल मिल पर छापेमारी के दौरान 40 लाख रुपये से अधिक नकदी और संयुक्त अरब अमीरात में संपत्तियों में निवेश के संबंध में कुछ दस्तावेज जब्त किए.

शाहजहां शेख की भी हुई थी गिरफ्तारी

ED ने राशन वितरण घोटाला मामले टीएमसी नेता शाहजहां शेख को भी गिरफ्तार किया था. मामले की जांच के लिए ईडी की टीम शाहजहां शेख के घर पर रेड करने पहुंची थी. जब टीम वहां पहुंची तो शाहजहां नहीं मिला, लेकिन केंद्रीय अधिकारियों को उस घर के सामने विरोध का सामना करना पड़ा और उनके साथ मारपीट की गई. शाहजहां के समर्थकों ने ईडी टीम पर हमला कर दिया. हमले में ईडी के तीन अधिकारी घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

14 घंटे के पूछताछ फिर हुई गिरफ्तारी

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक नेता गिरफ्तार किया है। उन पर करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले का आरोप है। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार देर रात टीएमसी के देगंगा ब्लॉक अध्यक्ष अनिसुर रहमान और उनके बड़े भाई से करीब 14 घंटे तक पूछताछ हुई। सवालों का सही जवाब नहीं देने के कारण उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। मेडिकल जांच के बाद दोनों लोगों को अदालत में पेश किया जाएगा।

विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और यह जांच व्यापक रूप से जारी है। जांच के दौरान, ED ने कई दस्तावेज और साक्ष्य भी एकत्र किए हैं जो घोटाले के विस्तृत दायरे को उजागर कर सकते हैं।इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है और इसे सरकारी सिस्टम में गहरी गड़बड़ी का प्रतीक बताया है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि यह राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से प्रेरित कार्रवाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here