Daljeet Kaur was in agony, seeing Nikhil Patel in someone else’s arms, shared her pain, said- ‘Tears are not stopping’
नई दिल्ली. 41 साल की हो चुकी दलजीत कौर एक बार फिर अपने एक पोस्ट से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में अपने पति निखिल पटेल बेवफाई को सरेआम कर दिया है. पति की गद्दारी से टूटी दलजीत एक के एक इंस्टा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनका गुस्सा और दर्द साफ दिखाई दे रहा है. भले ही दलजीत निखिल से तलाक की लड़ाई लड़ रही हैं, लेकिन निखिल को गर्लफ्रेंड के साथ दलजीत का दर्द छलक पड़ा है.
दरअसल, दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है. फोटो में निखिल गर्लफ्रेंड सफीना के साथ मुंबई एयरपोर्ट दिख रहे हैं. इस दौरान वे अपनी गर्लफ्रेंड को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कोई शब्द नहीं… सिर्फ आंसू हैं जो रुकने का नाम नहीं ले रहे.’
इस फोटो के अलावा दलजीत को अपनी शादी के दिन याद आ गए. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर अपनी शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने एक नोट भी लिखा है. इसके साथ ही बताया है कि कैसे एक साल के दौरान चीजें कैसे बदल गई हैं.
उन्होंने लिखा, ‘पिछले साल, कल रात, मैंने लंदन के उस एशियाई रेस्तरां में आपके सभी परिवार के सदस्यों को सरप्राइज डिनर के लिए बुलाया था. उस शाम आपकी पत्नी के रूप में मेजबानी करना रोमांचक था – हालांकि, उस पल, आपने मुझे इस तरह से पेश किया’ उन्होंने लिखा, यह बताते हुए कि वह कितनी उत्साहित थीं क्योंकि यह उनकी शादी के बाद उनका पहला जन्मदिन था.
गर्लफ्रेंड के साथ आए निखिल पटेल
निखिल पटेल द्वारा की गई कानूनी कार्रवाई के बावजूद दलजीत कौर ने बहुत साहस दिखाया है। उन्होंने अदालत से स्थगन आदेश लिया है, जिससे निखिल को उन्हें और उनके बेटे को बेदखल करने और केन्या में उनके घर में उसके निजी सामान की सुरक्षा न करने से रोका जा सके। यह दलजीत की ताकत और दृढ़ संकल्प को दिखाता है।
फैंस से मांगा सपोर्ट
इन चुनौतियों के बीच दलजीत कौर अपने फॉलोअर्स के पास सपोर्ट के लिए पहुंची हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए अन्याय की भावनाओं को बताया और यह देखने की इच्छा जताई कि कौन सच में उनके साथ खड़ा है और उनके साथ खड़े होने का साहस रखता है। लोग भी उनका सपोर्ट कर रहे हैं। वायरल हुईं फोटोज पर कई कमेंट्स आए हैं।
बेटे के साथ रह रहीं दलजीत
आगे देखते हुए, दलजीत कौर ने अपने भगवान पर भरोसा रखा है। उन्होंने उन लोगों को भी गलत ठहराया है जिन्होंने दोनों तरफ से होने की सुविधा को चुना है। दलजीत अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं और वो अपनी शादी को लेकर भी काफी कुछ बताती हैं। फिलहाल वो अपने बेटे के साथ इंडिया में अकेले ही रह रही हैं।