Home Blog इंस्टाग्राम पर लगाया प्रतिबंध तुर्की ने , मेटा ने हमास प्रमुख...

इंस्टाग्राम पर लगाया प्रतिबंध तुर्की ने , मेटा ने हमास प्रमुख हानिया की हत्या पर शोक संदेशों को किया था ब्लॉक

0

Turkey imposed a ban on Instagram, Meta had blocked condolence messages on the killing of Hamas chief Haniyeh

अंकारा (तुर्की)। तुर्की ने लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर प्रतिबंध लगा दिया है। इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के वजह को लेकर तुर्की की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही यह भी नहीं बताया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगा यह प्रतिबंध कब तक लागू रहेगा।
अल जज़ीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की ने आधिकारिक तौर पर प्रतिबंध के वजह को लेकर जानकारी नहीं दी है, लेकिन कई रिपोर्ट्स का कहना है कि तुर्की ने हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद उससे जुड़े कंटेंट को हटाने के लिए इंस्टाग्राम को ब्लॉक किया है।

तुर्की ने इंस्टाग्राम पर लगाया था आरोप

रिपोर्ट के अनुसार, कहा गया है कि instagram.com को 02/08/2024 की तारीख के निर्णय द्वारा बिना कारण बताए प्रतिबंधित कर दिया गया है। इससे पहले बुधवार को तुर्की के संचार निदेशक फहरेटिन अल्तुन ने इंस्टाग्राम पर हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत पर किए गए शोक पोस्ट को रोकने का आरोप लगाया था।
अल्तुन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “मैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की कड़ी निंदा करता हूं, जो बिना कोई कारण बताए लोगों को हानिया की शहादत पर शोक पोस्ट करने से रोकता है। यह सेंसरशिप का एक बहुत ही स्पष्ट प्रयास है।”

ईरान में हमास प्रमुख की हो गई थी मौत

31 जुलाई को इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने कहा कि ईरान की राजधानी तेहरान में हुए हमले में हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत हो गई है।
एक बयान में, आईआरजीसी ने कहा कि हानिया और उनके एक बॉडीगार्ड की मौत तब हुई जब तेहरान में उनके घर पर हमला किया गया। प्रेस टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को सुबह 2 बजे (स्थानीय समयानुसार) तेहरान में हानिया के ठिकाने पर एक प्रक्षेपास्त्र गिरा।

तुर्की ने हानिया की हत्या की निंदा की

तुर्की के विदेश मंत्रालय ने इस्माइल हानिया की हत्या की निंदा की और फलस्तीनी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसने इजरायल सरकार पर शांति स्थापित करने के इरादे की कमी का आरोप लगाया। इसने कहा कि इस हमले का उद्देश्य गाजा में युद्ध को क्षेत्रीय स्तर तक फैलाना था। इसने आगे कहा कि तुर्की फलस्तीनी लोगों के ‘न्यायसंगत उद्देश्य’ का समर्थन करना जारी रखेगा।

यह बताई जा रही वजह

तुर्की ने आधिकारिक तौर पर प्रतिबंध के वजह को लेकर जानकारी नहीं दी है, लेकिन कई रिपोर्ट्स का कहना है कि तुर्की ने हमास नेता इस्माइल हानियेह की हत्या के बाद उससे जुड़े कंटेंट को हटाने के लिए इंस्टाग्राम को ब्लॉक किया है।

अधिकारी ने क्या कहा?

तुर्की राष्ट्रपति पद के संचार निदेशक फहरेटिन अल्तुन ने एक्स पर कहा, “यह पूरी तरह से सेंसरशिप है।”
उन्होंने आगे कहा कि इंस्टाग्राम ने अपनी कार्रवाई के लिए किसी भी नीति उल्लंघन का हवाला नहीं दिया है।
मेटा की ओर से प्रतिबंध या अल्तुन की टिप्पणियों पर अभी तक कोई भी टिप्पणी नहीं की गई। तुर्की के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार प्राधिकरण इस फैसले को अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया है।

हानिया से जुड़ी पोस्ट हटाने का आरोप

इससे पहले तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोआन के संचार निदेशक और सहयोगी फेहरतिन अल्तून ने मार्क जुकरबर्क की कंपनी मेटा की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि, “किसी भी नीति उल्लंघन का हवाला दिए बिना लोगों को हमास नेता इस्माइल हानिया की मौत पर संवेदना संदेश पोस्ट करने से रोका जा रहा है.” बता दें कि फेसबुक और इंस्टाग्राम जुकरबर्क की कंपनी मेटा के ही अंतर्गत आते हैं.

हमास को आतंकी नहीं मानता है तुर्किये

NATO का सदस्य देश तुर्किये अपने पश्चिमी सहयोगियों की तरह हमास को एक आतंकवादी संगठन नहीं मानता है. राष्ट्रपति एर्दोआन लगातार गाज़ा में इजराइली सेना की कार्रवाई के खिलाफ बोलते रहे हैं साथ ही वो हमास के लड़ाकों को फ्रीडम फाइटर बताते हैं. तुर्किये में इस्माइल हानिया की मौत पर शुक्रवार को शोक दिवस मनाया जा रहा है.
तुर्किये के लोग इंस्टाग्राम बैन करने के फैसले को हानिया की मौत की पोस्ट हटाने से ही जोड़कर देख रहे हैं. इससे पहले सोशल मीडिया और वेबसाइटों को सेंसर करने का तुर्किये का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. वकीलों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के एक संगठन के अनुसार एर्दोआन सरकार ने 2022 से अब तक सैकड़ों डोमेन ब्लॉक किए हैं. यही नहीं साल 2007 से 2010 तक तुर्किये में वीडियो-शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म YouTube को भी ब्लॉक किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here