Home Blog Agra News: थाना प्रभारी की Inside Story; इंस्पेक्टर संग पकड़ी महिला...

Agra News: थाना प्रभारी की Inside Story; इंस्पेक्टर संग पकड़ी महिला , पिटाई का वीडियो बना रहे पुलिसकर्मियों पर एक्शन

0

Agra News: Inside story of the police station in-charge; woman caught with the inspector, action taken against policemen who were making video of the beating

आगरा। रकाबगंज थाना प्रभारी शैली राणा से मारपीट हो रही थी और उन्हीं के थाने में तैनात दारोगा व सिपाही तमाशा देख रहे थे। इनमें से कई तो वीडियो बनाते रहे। वीडियो के आधार पर देर रात डीसीपी सिटी ने दो मुख्य आरक्षियों को निलंबित कर दिया। वहीं दारोगा समेत छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए गए हैं और एक होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट भेजी गई है।

Ro No - 13028/44

विजिलेंस इंस्पेक्टर को घर में पकड़ा था

रकाबगंज थाना प्रभारी शैली राणा के आवास में शनिवार शाम को विजिलेंस में तैनात इंस्पेक्टर पवन कुमार मिले थे। इंस्पेक्टर पवन कुमार की पत्नी और स्वजन ने दोनों के साथ थाने के पास ही मारपीट की। मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हाे गया। वीडियो में मारपीट के दौरान कुछ पुलिसकर्मी खड़े दिख रहे थे तो कुछ मोबाइल से वीडियो बना रहे थे।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिसकर्मियों की भूमिका पर सवाल उठे। इंस्पेक्टर से मारपीट के दौरान पुलिसकर्मी क्यों खड़े रहे? किसी ने बीच-बचाव तक नहीं किया।

जांच के बाद किया निलंबित

पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड के निर्देश पर मामले में एसीपी सदर डा. सुकन्या शर्मा ने जांच की। एसीपी की रिपोर्ट के बाद डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने देर रात मुख्य आरक्षी विशाल व हरिकेश को निलंबित कर दिया गया। दारोगा सुनील लांबा, दारोगा देवेंद्र, महिला थाने की मुख्य आरक्षी रेखा, सिपाही अंकित, पीआरवी पर तैनात सिपाही गिरीश व चालक राजेंद्र को लाइन हाजिर किया गया है। घटना स्थल पर मौजूद होमगार्ड लक्ष्मीकांत के खिलाफ होमगार्ड कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

एक दिन पहले भी हुआ था विवाद

चर्चाएं हैं कि एक दिप पहले ही इंस्पेक्टर शैली राणा का रकाबगंज थाने में तैनात सिपाही से विवाद हुआ था। विवाद मारपीट तक पहुंच गया था। इसके बाद इंस्पेक्टर शैली राणा ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई को रिपोर्ट दे दी थी। सिपाही ने भी इंस्पेक्टर की शिकायत की थी। इसके बाद भी अधिकारियों ने किसी को थाने से नहीं हटाया।अपने थाने में तैनात इंस्पेक्टर की छवि खराब करने में पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका सामने आई। चर्चाएं हैं कि थाने के एक पुलिसकर्मी ने ही इंस्पेक्टर की पत्नी से संपर्क कर उन्हें आगरा बुलाया था।

नोएडा में हुआ था संपर्क

इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति की पूर्व में नोएडा में तैनाती थी। इंस्पेक्टर शैली राणा भी वहां तैनात थी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। उसके बाद जो हुआ वह बहुत लंबी कहानी है। वह समझ नहीं पा रही हैं कि उनके पति चाहते क्या हैं। झूठ क्यों बोलते हैं। पत्नी ने यह आरोप तक लगाए कि उनके पति को यह लालच भी है कि इंस्पेक्टर से मोटी रकम ले लेंगे।

घटना के बाद इंस्पेक्टर की वीडियो प्रसारित

आवास में हुई घटना के बाद इंस्पेक्टर शैली राणा द्वारा बनाई गईं वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गईं। ये वीडियो इंस्पेक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की थीं। इंस्पेक्टर ने ये वीडियो फिल्मी गानों पर बनाई हैं।

सिपाही देखते रहे, किसी ने नहीं बचाया

इंस्पेक्टर शैली राणा का पूर्व में भी अधीनस्थों से विवाद हो चुका है। इस वजह से बवाल के दौरान पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव नहीं किया। वीडियो बनाते रहे। वीडियो भी सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों ने ही वायरल किए। इंस्पेक्टर की छवि खराब करने में पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। चर्चा तो यह भी है कि थाने से ही एक पुलिसकर्मी ने इंस्पेक्टर की पत्नी से संपर्क किया था। उन्हें आगरा बुलाया था।

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

कमिश्नर ने तमाशा देखने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाया। जांच के बाद मारपीट के दौरान वीडियो बनाने पर मुख्य आरक्षी विशाल व हरिकेश को निलंबित कर दिया। दरोगा सुनील लांबा, दरोगा देवेंद्र, मुख्य आरक्षी रेखा महिला थाना, सिपाही अंकित, पीआरवी पर तैनात सिपाही गिरीश व चालक राजेंद्र को लाइन हाजिर किया गया है। घटनास्थल पर मौजूद एक होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट भेजी जा रही है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

नोएडा में तैनाती के दौरान हुई थी मित्रता

इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति की पूर्व में नोएडा में तैनाती थी। इंस्पेक्टर शैली राणा भी वहां तैनात थीं। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। वह समझ नहीं पा रही हैं कि उनके पति चाहते क्या हैं। पत्नी ने यह आरोप तक लगाए कि उनके पति को यह लालच भी है कि इंस्पेक्टर से मोटी रकम ले लेंगे।

थाने में मुंशी से हुई थी मारपीट

शुक्रवार को रकाबगंज थाने में इंस्पेक्टर शैली राणा और एक मुंशी के बीच विवाद हुआ था। गालीगलौज के बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई। सूचना पर एसीपी सदर सुकन्या शर्मा मौके पर पहुंची थीं। इंस्पेक्टर और मुंशी के बीच में पूर्व में भी विवाद हुआ तब भी दोनों में से किसी को थाने से हटाया नहीं गया।

इंस्पेक्टर निलंबित, जानलेवा हमले में मुकदमा

घटना के बाद पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड ने दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है। एसीपी सदर डॉ. सुकन्या शर्मा ने बताया इंस्पेक्टर शैली राणा को निलंबित कर दिया गया है। इंस्पेक्टर पवन नागर की रिपोर्ट भेजी जा रही है। शैली राणा की तहरीर पर घर में घुसकर मारपीट, अभद्रता, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और जानलेवा हमले की धारा के तहत मुकदमा लिखा गया है। इंस्पेक्टर की पत्नी, साला व उसकी पत्नी गिरफ्तार हैं। उन्हें रविवार को जेल भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here