Home Blog Video: तिरुमला एक्सप्रेस के चार डिब्बों में लगी आग , विशाखापट्टनम रेलवे...

Video: तिरुमला एक्सप्रेस के चार डिब्बों में लगी आग , विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर भीषण हादसा,

0

Video: Four coaches of Tirumala Express caught fire, horrific accident at Visakhapatnam railway station,

विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा रेल हादसा होते होते बचा। तिरुमाला एक्सप्रेस (Tirumala Express fire) की चार बोगियों में आग आग लगने की घटना सामने आई है। हालांकि, ट्रेन का डिब्बे खाली थे।

Ro.No - 13207/159

चार डिब्बों में आग

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही इसे तुरंत बुझा दिया गया। घटना सुबह करीब 10 बजे हुई। विशाखापट्टनम के पुलिस आयुक्त शंका ब्रत बागची ने बताया कि सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर विजाग रेलवे स्टेशन पर खड़ी तिरुमाला एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लग गई। सौभाग्य से, उस समय उन बोगियों में कोई यात्री नहीं था। इसलिए किसी की जान नहीं गई और कोई घायल नहीं हुआ।

आग लगने का कारण साफ नहीं

स्थानीय अग्निशमन सेवा अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और ट्रेन में लगी आग को बुझा दिया। अधिकारी ने कहा कि हम एफआईआर दर्ज करा रहे हैं। आग लगने के पीछे का कारण जानने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे शॉर्ट सर्किट या कोई और कारण हो सकता है।

रखरखाव के लिए कोचिंग डिपो जाने थे ये डिब्बे

वाल्टेयर डिवीजन के डीआरएम सौरभ प्रसाद ने बताया कि इन खाली डिब्बों को रखरखाव के लिए कोचिंग डिपो जाना था। इसे यहां प्लेटफॉर्म पर रखा गया था और सुबह 9 बजे के करीब प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रहे आरपीएफ कर्मचारियों ने थोड़ा धुआं देखा। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड और स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों को सूचित किया।

आग को बुझा लिया गया है

वहीं न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के खाली कोच में आग लग गई थी जिसे तुरंत बुझा दिया गया. घटना सुबह करीब 10 बजे की है. रेलवे का कहना है कि इससे कोई अन्य कोच प्रभावित नहीं हुआ है. मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है.

तिरुमाला जा रही थी कोरबा एक्सप्रेस

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोरबा एक्सप्रेस तिरुमाला जा रही थी. ट्रेन विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर रुकी थी. तभी इसकी बोगी में आग लग गई. कहा जा रहा है कि आग लगने की घटना बी7 बोगी के टॉयलेट में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से हुई. बी7 बोगी पूरी तरह जल गई है जबकि बी6 और एम1 बोगी भी आंशिक रूप से जली हैं.

बड़ा हादसा होने से टल गया

गनीमत रही कि आग लगने की घटना के समय कोच में कोई भी नहीं था इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कोच में रखा यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया है. वहीं दमकलकर्मियों ने मुस्तैदी से काम करते हुए आग पर काबू पाया और इसे फैलने नहीं दिया. इसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया. रिपोर्ट्स की मानें तो रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here