Home Blog Olympics 2024 Day 10 Live: ब्रॉन्ज मेडल मैच, लक्ष्य सेन खेलेंगे ,...

Olympics 2024 Day 10 Live: ब्रॉन्ज मेडल मैच, लक्ष्य सेन खेलेंगे , महिला रेसलिंग में भारत की निशा दहिया से पदक की आस

0

Olympics 2024 Day 10 Live: Bronze medal match, Lakshya Sen will play, India hopes for a medal from Nisha Dahiya in women’s wrestling

नई दिल्ली। भारत के लिए पेरिस ओलंपिक-2024 के बीते 9 दिन मिले जुले रहे। निशानेबाजी में देश को तीन मेडल मिल चुके हैं जिसमें से दो मनु भाकर ने दिलाए हैं।
लेकिन कुछ दावेदार मेडल की रेस से बाहर हो गए जिसमें सबसे बड़ा नाम दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का है। सिंधु से इस बार भी पदक की उम्मीद थी लेकिन वह मेडल की हैट्रिक नहीं लगा सकीं। सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी मेडल की आस को तोड़ दिया। वहीं, बॉक्सिंग में लवलीना का भी हार के साथ अभियान खत्म हुआ।

Ro No - 13028/44

आज खेलों के महाकुंभ का 10वां दिन है। लक्ष्य सेन बैडमिंटन मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच में विक्टर एक्सेलसन से हार गए थे, लेकिन आज उनके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है। लक्ष्य का सामना मलेशिया के जी जिया ली से होगा। लक्ष्य के पास आज इतिहास रचने का भी मौका है। अगर वह मेडल जीत जाते हैं, तो वह बैडमिंटन पुरुष में ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

श्रीजेश हुए भावुक

भारत के गोलकीपर पीआर श्रीजेश भावुक हो गए और “श्रीजेश, श्रीजेश” के नारे को सुनते हुए उस पल को जीने की कोशिश कर रहे थे। यह पल Yves-du-Manoir में मौजूद सभी लोगों के लिए यादगार बन गया।
श्रीजेश ने कहा कि मैंने सचिन, सचिन की आवाजें सुनते हुए बड़ा हुआ हूँ और जब आप अपने नाम की आवाजें सुनते हैं, तो वह खास लगता है। यही हॉकी की खूबसूरती है। यह मायने नहीं रखता कि आप कहां से हैं, अगर आप अच्छा खेल रहे हैं, तो सभी आपका समर्थन करेंगे। कभी-कभी मुझे लगा कि लोग ब्रिटेन, ब्रिटेन कह रहे हैं या मेरे नाम को। फिर मैंने समझा कि यह सिर्फ मेरा नाम था। लेकिन मैं ठहरा और जीता।

र्मनी के खिलाफ मैच से भारतीय हॉकी टीम को करारा झटका

भारतीय मेंस हॉकी टीम के स्टार प्लेयर अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन लगा है, जिसकी वजह से वह अब सेमीफाइनल मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इंटरनेशनल हॉकी फेडेरेशन (FIH) ने उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड किया।

लक्ष्य सेन से मेडल की उम्मीद

भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन आज अपना ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे. उनका मैच शाम 6 बजे से शुरू होगा. जहां, उनका सामना ली जी जिया से होगा लक्ष्य सेन का सामना से होगा.

अविनाश साबले पर होंगी नजर

इसके अलावा की किट मिक्सड इवेंट में भारतीय जोड़ी जिसमें महेश्वरी चौहान और आनंद जी शामिल है। वह भी क्वालिफाई करने के लिए उतरेंगे। एथलेटिक्स में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद में शामिल 3000 मीटर स्टेपलचेज एथलीट अविनाश साबले भी सोमवार को एक्शन में नजर आएंगे। वह अपने इवेंट के हीट्स राउंड में दौड़ते दिखेंगे।

9वें दिन भारतीय हॉकी टीम ने दिखाया कमाल

एक दिन पहले पेरिस ओलंपिक में यानी 9वें दिन (4 जुलाई) भारत को कोई मेडल नहीं मिला. यह दिन भारत के लिए मिला-जुला ही रहा है. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है.
10 खिलाड़ियों तक सिमटने के बावजूद हॉकी टीम ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. जबकि बैडमिंटन में लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में हार गए और लवलीना बोरगोहेन की हार के साथ मुक्केबाजी में भारत का अभियान खत्म हो गया.

पेरिस ओलंपिक्स में 5 अगस्त को ऐसा रहा भारत का शेड्यूल

शूटिंग

मिक्स्ड स्कीट टीम क्वालीफिकेशन राउंड: माहेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह – दोपहर 12:30 बजे से

टेबल टेनिस

मनिका बत्रा/श्रीजा अकुला/अर्चना कामत vs रोमानिया: महिला टीम टेबल टेनिस – दोपहर 1:30 बजे
सेलिंग

महिला सेलिंग डिंगी रेस 9 और 10 में नेत्रा कुमानन – दोपहर 3:35 बजे

पुरुष सेलिंग डिंगी रेस 9 और 10 में विष्णु सरवनन – शाम 6:10 बजे

बैडमिंटन

लक्ष्य सेन vs ज़ी जिया ली: पुरुष सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल मैच – शाम 6 बजे

कुश्ती

निशा दहिया vs सोवा रिज़को टेटियाना: महिला 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती – शाम 6:30 बजे

निशा दहिया यदि क्वार्टरफाइनल में पहुंचती हैं तो वह मैच शाम 7:50 बजे होगा

एथलेटिक्स

किरन पहल: महिला 400 मीटर राउंड 1 – दोपहर 3:25 बजे

अविनाश साबले: पुरुष स्टीपल चेज 3,000 मीटर पहला राउंड – रात 10:34 बजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here