Home Blog सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के खिले चेहरे

सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के खिले चेहरे

0

Divyangjans’ faces lit up after getting assistive devices

10 दिव्यांगजनों को प्रदाय की गई व्हीलचेयर, ट्रायसाईकिल और श्रवण यंत्र

Ro No - 13028/44

उत्तर बस्तर कांकेर, 08 अगस्त 2024/जिले के 10 दिव्यांगजनों को आज समाज कल्याण विभाग कार्यालय परिसर में बैसाखी व्हीलचेयर ट्राईसाईकिल, मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल, श्रवण यंत्र सहित विविध सहायक उपकरण प्रदाय किया गया। सहायक उपकरण पाकर सभी दिव्यांगजन अत्यंत अभिभूत हुए और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किए। उपसंचालक समाज कल्याण श्रीमती क्षमा शर्मा ने बताया कि ग्राम-बेवरती के दिव्यांग कु. गरिमा को व्हीलचेयर, ग्राम सारवंडी के शिवप्रसाद को बैसाखी व मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल, ग्राम सारवंडी के देवेश भास्कर को हस्तचलित ट्रायसाइकल और बैसाखी प्रदाय किया गया। इसी प्रकार ग्राम सारवंडी के गोपाल नेताम को बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्रायसायकिल, चारामा विकासखण्ड के ग्राम तारसगांव की टुकेश्वरी को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, ग्राम-तारसगांव की आशा जैन को व्हीलचेयर सहित अन्य दो-दो ट्राई साइकिल और श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। इस अवसर पर कृषि सभापति जनपद पंचायत श्री ईश्वर कावड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here