Kanwariyas took out the Kavad Yatra with great fanfare and performed Jalabhishek of Bholenath, a huge feast was organized
MCB से भगवान दास की रिपोर्ट
केल्हारी/श्रावण मास के चौथे सोमवार को जिला एमसीबी के ग्राम पंचायत केल्हारी में श्रावण सोमवार के दिन गाजे-बाजे के साथ कावड़ पद यात्रा निकाली गई। केल्हारी प्रभारी रेंजर रामसागर कुर्रे के संरक्षण में श्रीराम सत्संग समिति केल्हारी के द्वारा सुबह 8 बजे सभी कावड़िये कावड़ लेकर बरने नदी पहुँचे जँहा से जल भरकर सभी कावड़िये पद यात्रा करते हुए नगर के मुख्य चौक चौराहों सहित नगर के फॉरेस्ट शिव मंदिर होते हुए पुराना तालाब स्थित हनुमान शिव मंदिर में बाजे गाजे के साथ बोल बम और भगवान भोलेनाथ के जयकारा लगाते हुए पहुंचे कावड़ यात्रा में नगर के युवाओं सहित छोटे बच्चे भी शामिल हुए,जँहा कावडियों नें जल से भगवान शिव का जलाभिषेक कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात वन विभाग के रेंजर श्री कुर्रे के द्वारा वन विभाग के प्रांगण में भंडारे का इंतजाम किया गया था जँहा सभी कावडियों के साथ ही नगर के लोगों नें भगवान शिव का प्रसाद ग्रहण किया।
कांवड़ यात्रा में श्रीराम सत्संग समिति के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष गोविंद गुप्ता, सचिव संदीप सिंह,विधायक प्रतिनिधि रवि गुप्ता,जय सिंह,बृजेश मिश्रा, अखिलेश जायसवाल, दिलीप गुप्ता, प्रहलाद सिंह,पद्मनाभ शर्मा, मुकेश गुप्ता, संदीप झाँ सहित डिप्टी रेंजर रामबिलास राम,वन विभाग के अवध तिवारी, अमरेश पटेल, राजेन्द्र तिवारी, रामकरन किंडो, उजय सिंह,रामटहल बैगा सहित काफी संख्या में कावडिये मौजूद रहे।उक्त कार्यक्रम में रेंजर रामसागर कुर्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।