Home Blog बाथरूम टंकी भरा बच्चे जा रहे शौचालय कैम्पस बाहर कुल्हाड़ी से भगाने...

बाथरूम टंकी भरा बच्चे जा रहे शौचालय कैम्पस बाहर कुल्हाड़ी से भगाने मामले में डीएमसी ने लिया संज्ञान

0

Bathroom tank filled, children going to toilet outside campus, DMC took cognizance of axe throwing case

 

Ro No - 13028/44

तत्काल भेजता हूं एम वी राव

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले में संचालित पोटा केबिन का एक नया मामला आया सामने जहां पढ़ने वाले छोटे बच्चों से जुड़ा है, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ बच्चे एक महीने से प्रतिदिन शौच करने जंगल जाते देखे जाते है। उन्होंने निवेदन करते नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि पिछले दिनों की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो जिम्मेदारों को अवगत कराएं। सूत्रों के अनुसार बीजापुर जिला मुख्यालय में संचालित छात्राओं का पोटा केबिन कन्या रेसिडेंशियल स्कूल बीजापुर का पूरा मामला जा शौचालय टंकी भर गया जिसके वजह से बच्चे कैंपस से बाहर जाते हैं वही बच्चों को कुल्हाड़ी से डरा कर भगाने वाला बात भी आ रहा कितना सही बच्चों को पुछने पर आयेगा सामने। इस संबंध में राजीव गांधी शिक्षा मिशन जिला समन्वयक एम वी राव से फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैं तत्काल भेजता हूं आगे उन्होंने बताया की कुछ लोग वहां गए थे देखने आप जो जानकारी दिए है टंकी साफ किया जाएगा बच्चों को किसी तरह परेशानी ना हो कैम्पस से बाहर जाने से रोका जाएगा । अब देखने वाली बात होगी एक तरफ लगातार इन दिनों अलग अलग घटनाओं की खबरें सोशल मीडिया वा अन्य माध्यमों से मिलते रहता है। वहीं दूसरे ओर जिले के कलेक्टर अनुराग पाण्डेय कार्यभार संभाले शिक्षा की गुणवत्ता के क्षेत्र में आश्रम, छात्रावासों, पोटा केबिनों में जो कमियां है उसे दूर करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। ऐसे मामलों में गंभीर दिख रहे हैं। इस बीच लोगों के माध्यम इस तरह की जानकारी अगर मिले तो आप समझ सकते हैं। जिन्हें निर्देश दिया जा रहा है वह अपनी जिम्मेदारीयां किस तरह निभा रहे हैं , नम्बर नहीं होने से अधीक्षिका हमारी बात नहीं हुआ। हालांकि पूरी तरह शासन मुस्तैद दिख रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here