Home Blog जिला स्तरीय नक्सल पुनर्वास समिति की बैठक सम्पन्न द्वितीय चरण में अनुकंपा...

जिला स्तरीय नक्सल पुनर्वास समिति की बैठक सम्पन्न द्वितीय चरण में अनुकंपा नियुक्ति हेतु 21 अभ्यर्थियों का हुआ काउंसलिंग

0

District level Naxal rehabilitation committee meeting concluded; counseling of 21 candidates for compassionate appointment was done in the second phase

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – कलेक्टर अनुराग पाण्डेय की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव की उपस्थिति में जिला स्तरीय नक्सल पुनर्वास समिति की बैठक 12 अगस्त दिन सोमवार को इन्द्रावती सभाकक्ष में आयोजित हुई जिसमें नक्सली हिंसा में मृतक के 21 परिजनों का काउंसलिंग हुआ। शासकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति हेतु 21 पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेज परीक्षण किया गया। अपूर्ण दस्तावेजों को जल्द पूरा करने की समझाइस दी गई एवं परिचात्यत्मक जानकारी अभ्यर्थियों से लिया गया। ज्ञात हो कि इसी माह नक्सल पीड़ितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने हेतु 50 अभ्यर्थियों का प्रथम चरण में अंतिम चयन हो चुका है।
इस तरह कुल 71 अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ पुनर्वास नीति के तहत शासकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। इस दौरान एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल, पुलिस अधीक्षक तुलसीराम लेकाम, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद सहायक आयुक्त डॉ. आनंद सिंह एवं जिला कोषालय अधिकारी महावीर टंडन सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण सह सदस्य जिला स्तरीय नक्सल पुनर्वास समिति उपस्थित थे।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here