नारायणपुर-जिले में रक्षाबंधन पर्व की तैयारी जोरों पर है। बाजारों में राखी की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। बहनें भाइयों के लिए विभिन्न प्रकार की राखियां खरीद रही हैं।भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजारों में राखी की दुकानें सजकर तैयार हो गई हैं। राखी की खरीदारी को लेकर दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। बहने भाइयों के लिए तरह तरह की राखियां खरीद रही हैं वहीं इलेक्ट्रानिक राखियां बच्चों को खूब लुभा रही हैं। रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अमर प्रेम का प्रतीक माना जाता है। भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहने पूरे साल इस दिन का इंतजार करती हैं। आज अपने अपने घरों भाई-बहनों में धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इसके लिए बहनों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बहनों की ओर से भाइयों के लिए तरह तरह की राखी खरीदी जा रही हैं। रविवार बाजार और हाई स्कूल सड़क चौक नारायणपुर में राखी की दुकानों पर भारी भीड़ रही। सुबह से ही राखी व मिष्ठान की दुकानों पर खरीदारी के लिए खासा भीड़ उमड़ पड़ी। बहनों ने तरह तरह की राखी खरीदी तो वहीं दुकानों पर बिकने वाली इलेक्ट्रानिक राखी बच्चों के आकर्षण का केन्द्र रही। मिष्ठान की दुकानों पर भी देर शाम तक खरीदारी होती रही। बाजार में 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की राखी बिक रही है। वहीं ज्वेलरी की दुकानों पर चांदी की राखी खरीदने के लिए भीड़ रही हैं।