महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाएं पास के कैम्प में जाकर बांधा रक्षा सूत्र
भाई-बहन के पर्व में भावुक हुए जवान
उत्तर बस्तर कांकेर, 19 अगस्त 2024/ भाई बहन के पवित्र आई रिश्ते का पर्व रक्षा बंधन के अवसर पर आज जिले के दूरस्थ अंचलों में स्थित विभिन्न कैम्पों में सुरक्षा बलों के जवानों को महतारी वंदन योजना की महिला हितग्राहियों और स्वसहायता समूह की दीदीयों ने रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सलामती की कामना की। इस मौके पर राखी बंधवाने के बाद जवान खुशी से भावुक नजर आए। उन्होंने बहनों को रक्षा का वचन देते हुए उन्हें उपहार भी भेंट किए।
रक्षा बंधन के अवसर पर आज जिले के दुर्गूकोंदल विकासखंड के बी.एस.एफ 178 बटालियन, भूस्की में राखी बांधने आई ग्राम भुस्की की श्रीमती हिना गावड़े ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान सबकी रक्षा के लिए दिन रात सतर्क रहकर अपनी ड्यूटी करते हैं। उन्होंने बताया कि वे गर्भवती हैं और इस स्थिति में भी जवान भाइयों को राखी बांधने पहुंची हैं। इसी प्रकार ग्राम भुस्की स्थित बी.एस.एफ 178 बटालियन में ही राखी बांधने पहुंची ग्राम भुस्की निवासी श्रीमती कमिला नेताम ने बताया “सुरक्षा बलों के जवान अपने घर-परिवार से दूर कैम्पों में देश एवं प्रदेश की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। ऐसे में रक्षा बंधन के अवसर पर अपने बहनों से दूर जवानों को भाई मानकर राखी बांधने आई हूं, जिससे उन्हें भी खुशी मिल सके।”
इसी तरह बी. एस. एफ. कैम्प कन्हार गांव में दीदीयों द्वारा जवानों को राखी बांधी। भानुप्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत केवटी क्लस्टर से समूह की दीदीयों ने भी केवटी के एस. एस. बी. कैम्प में फौजी भाइयों को राखी बांधी। साथ ही अंतागढ़ में 28वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के जवानों को इसके अलावा कुहचे कैम्प अंतागढ़, कोयलीबेड़ा विकासखंड के बीएसएफ कैम्प प्रतापपुर, सीओबी 162 बटालियन बीएसएफ कैम्प रावघाट सहित जिले के विभिन्न स्थानों में महिलाओं द्वारा जवानों को राखी बांधी गई। इस तरह ड्यूटी के दौरान देश की रक्षा का फर्ज निभाने वाले जवानों की कलाइयां वहां की स्थानीय बहनों ने सूनी नहीं रहने दी।