Participated in the program of Shri Krishna Janmashtami in village Jalso – Masturi MLA Lahariya
मस्तूरी। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत – जलसो में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था भगवान श्री कृष्ण के छाया चित्र पर माल्यार्पण अर्पित पूजा अर्चना कर *मस्तूरी विधायक लहरिया ने अपने मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के समस्त माताओं, बहनों एवं सम्माननीय जनताओ के लिए सुख – शांति एवं समृद्धि की कामना किए कार्यक्रम के पश्चात अपने उद्बोधन कार्यक्रम के दौरान यदुवंशी यादव समाज के सम्मानित पदाधिकारी एवं ग्राम वासियों को संबोधित कर मेधावी स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।







इस जन्माष्टमी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी, कार्यक्रम अध्यक्षता संदीप योगेश यादव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि माननीया श्रीमती किरण संतोष यादव सदस्य जिला पंचायत बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती राजकुमारी महेश्वर कुर्रे सरपंच ग्राम पंचायत – जलसो, श्री सुमेश यादव प्रमुख ठेठवार यादव समाज बरतोरी राज, लकेश यादव कोषाध्यक्ष बरतोरी राज, भूषण यादव बरतोरी राज, रमेश यादव एवं यादव (यदुवंशी) समाज के समस्त पदाधिकारी व सदस्य गण एवं ग्राम पंचायत – जलसो के भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।