Home Blog ऑल इंडिया गवर्नमेंट ड्राइवर फेडरेशन की बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों ने...

ऑल इंडिया गवर्नमेंट ड्राइवर फेडरेशन की बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों ने बढ़ाया मान

0

Representatives from Chhattisgarh raised the prestige in the meeting of All India Government Driver Federation

*नई दिल्ली, 31 अगस्त 2024:* ऑल इंडिया गवर्नमेंट ड्राइवर फेडरेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आज नई दिल्ली में आयोजित की गई। इस बैठक में पूरे भारत के प्रादेशिक, केंद्रीय और केंद्र शासित प्रदेशों के राजकीय वाहन चालकों की भागीदारी रही। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देशभर के सरकारी वाहन चालकों के हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान पर चर्चा करना था।

Ro No - 13028/44

इस बैठक में छत्तीसगढ़ की ओर से एक प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज की गई। छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश अध्यक्ष *रफीक खान, प्रांतीय सचिव **हैदर अली, कोषाध्यक्ष **आनंद सिंह पैंकरा, और प्रांतीय उपाध्यक्ष **नरेश कुमार यादव* ने भाग लिया। उनके सक्रिय योगदान से छत्तीसगढ़ का मान और सम्मान नई ऊंचाइयों पर पहुंचा।

*वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग वाहन चालक/कर्मचारी संघ* के सदस्यों ने भी इस बैठक में भागीदारी की और छत्तीसगढ़ के सरकारी वाहन चालकों की स्थिति और उनके योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया। संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस बैठक में छत्तीसगढ़ से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें से कई को फेडरेशन के एजेंडे में शामिल किया गया है।

छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य सरकारी वाहन चालकों की समस्याओं को केंद्र सरकार के सामने रखना और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए एक सशक्त रणनीति तैयार करना था।

*प्रांत अध्यक्ष रफीक खान* ने कहा, “हम इस बैठक में छत्तीसगढ़ के वाहन चालकों के हक और हितों के लिए खड़े हैं, और हम इस बात का पूरा प्रयास करेंगे कि हमारी आवाज़ पूरे देश में सुनी जाए।”

*प्रांतीय कोषाध्यक्ष आनंद सिंह पैंकरा*, ने भी कहा, “यह गर्व की बात है कि हम छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और हमारे राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हो रहा है।”

इस बैठक का समापन सकारात्मक नोट पर हुआ, जहां फेडरेशन ने सरकारी वाहन चालकों की स्थितियों को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here