Home Blog टीम संवेदना ने अनाथालय स्कूल जरेकेला में बच्चों के साथ बिताई एक...

टीम संवेदना ने अनाथालय स्कूल जरेकेला में बच्चों के साथ बिताई एक यादगार शाम

0

Team Samvedna spent a memorable evening with the children of Orphanage School, Jarikela

टीम ‘संवेदना’ ने एक नए उद्देश्य के साथ जरेकेला के अनाथालय स्कूल का दौरा किया और वहां के बच्चों के लिए आवश्यक सामान वितरित किया। इस बार टीम ने सिर्फ सामान देने तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उन्होंने बच्चों के साथ रात्री का भोजन भी किया।

Ro No - 13028/44

टीम के सदस्यों ने कहा, “हमारी टैगलाइन है – ‘चलो, समाज को कुछ वापस करते हैं।’ इसी भावना के साथ हम न केवल इन बच्चों की शिक्षा और जरूरतों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि उनके साथ समय बिताकर उनकी खुशियों में भी शामिल हो रहे हैं।”

रात्री के भोजन के दौरान टीम के सदस्यों ने बच्चों के साथ बातचीत की, बच्चों ने भी टीम ‘संवेदना’ के साथ इस खास शाम का पूरा आनंद लिया और उन्हें अपने बीच पाकर बेहद खुश नजर आए।

टीम ‘संवेदना’ का यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है और समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। उनकी इस पहल से साबित होता है कि छोटे-छोटे कदम भी किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

टीम संवेदना की ओर से संजय एक्का ,जीवन डांग,अनमोल कुजूर,अमित सुरीन,रवि, श्रुति तिग्गा सापरिवार उपस्थित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here