Home छत्तीसगढ़ बाकुलवाही में वर्ल्ड एड्स डे पर आयोजित किया गया विधिक जागरूकता शिविर

बाकुलवाही में वर्ल्ड एड्स डे पर आयोजित किया गया विधिक जागरूकता शिविर

0

 

नारायणपुर – वर्ल्ड एड्स दिवस 1 दिसंबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इसके अंतर्गत 1 दिसंबर 2023 को ग्राम पंचायत बाकुलवाही के घोटूल में वर्ल्ड एड्स डे के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में श्रीमति हीना नाग, पी.एल. व्ही. किशोर न्याय बोर्ड नारायणपुर के द्वारा एड्स (लाईलाज) बीमारी की जानकारी दी गई तथा इसके संक्रमण से बचाव के बारे में जागरुक किया गया। एच.आई.वी. एड्स संक्रमण होने के दो से छः सप्ताह में असर दिखना शुरू हो जाते हैं। एड्स से संक्रमित होने पर ईलाज से लाभ होता है परंतु इसका पूर्ण इलाज होना नामुमकिन है। इस लिए लोगो को अपने आप में सुरक्षा अपनाना व जागरुक होना आवश्यक है जिससे बीमारी की संभावना ना हो।
एड्स एक गंभीर बीमारी है, जो एचआईवी वायरस के कारण होती है। यह आपके शरीर के प्रतिरक्षा प्रणाली को भारी नुकसान पहुंचाता है, जिसके कारण किसी भी व्यक्ति के संक्रमण से लड़ने की क्षमता कमजोर हो जाती है। एचआईवी इंफेक्शन का अंतिम चरण एड्स होता है। एड्स एक तरह का संक्रामक यानि की एक से दुसरे को और दुसरे से तीसरे को होने वाली एक गंभीर बीमारी है। एड्स का पूरा नाम एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम है। एचआईवी संक्रमण के कुछ ही हफ्तों के अंदर, बुखार, गले में खराश और थकान जैसे फ्लू के लक्षण दिख सकते हैं। फिर एड्स होने तक आमतौर पर रोग के कोई लक्षण दिखाई नहीं देते. एड्स के लक्षणों में वज़न घटना, बुखार या रात को पसीना, थकान और बार-बार संक्रमण होना शामिल हैं। इसके साथ ही आगामी तिथि में होने वाली नेशनल लोक अदालत की जानकारी दी गई। उक्त शिविर में उप स्वास्थ्य केंद्र बाकुलवाही के स्वास्थ्य कार्यकर्ताएं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं गांव की महिलाएं उपस्थित थी।

RO NO - 12784/140

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here