MCB से भगवान दास की रिपोर्ट
MCB/अन्तर्राष्ट्रीय एड्स दिवस के विशेष अवसर पर शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में एड्स जागरूकता पखवाड़े का शुभारंभ अन्तर्राष्ट्रीय एड्स दिवस पर रेडरीबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना, रेडक्रॉस एवं गृहविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। प्रथम दिवस महाविद्यायल में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, शीकलसेल एनीमिया परीक्षण शिविर एवं निःशुल्क दवाई वितरण कैम्प का आयोजन खण्ड चिकित्सालय मनेन्द्रगढ़ खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी के सौजन्य से डॉ. श्वेता यादव आयुष चिकित्सा अधिकारी मनेन्द्रगढ़, स्वर्णा त्रिवेदी नर्स, संगीता फर्मासिस्ट के द्वारा किया गया। यह शिविर प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई के संयोजन में, डॉ. अरूणिमा दत्ता, स्मृति अग्रवाल, डॉ. नसीमा बेगम, अनुपा तिग्गा, अवनीश गुप्ता, अंकिता चटर्जी, नीलम द्विवेदी आयोजन समिति के सहयोग से सम्पन्न हुआ। स्वास्थ्य परीक्षण में सभी विद्यार्थी स्वस्थ पाये गये। कुछ विद्यार्थियों को कैल्शियम की कमी के लक्षण पाये गये। जिन्हें निःशुल्क दवाई दिया गया। स्वास्थ्य शिविर के उपरान्त एड्स जागरूकता के लिए मानव श्रँखला द्वारा रेडरीबन का प्रतीक बनाया गया। जागरूकता उदबोधन में “एड्स जागरूकता एवं जीवन शैली शिक्षण सुपोषण के माध्यम से स्वास्थ्य संरक्षण” विषय पर डॉ. विश्नोई, डॉ. श्वेता यादव ने उदबोधन दिया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में ऑनलाईन गूगल मीट पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित कर एड्स जनजागरूकता हेतु युवाओं को “एच.आई.व्ही. एड्स: युवाओं में जागरूकता” विषय पर उदबोधन दिया गया जिसमें डॉ. अरूणिमा दत्ता ने कारण, लक्षण, उपचार विषय पर विस्तार से जागरूकता उदबोधन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई के द्वारा की गई। रेडरीबन क्लब के माध्यम से आगामी पन्द्रह दिवस तक एड्स संबंधी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम महाविद्यालय में गठित विभिन्न समितियों के द्वारा आयोजित किये जायेंगे। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में सोमेन्द्र मंडल लैब टेक्निीशियन खण्ड चिकित्सा लैब मनेन्द्रगढ़, मनीष कुमार श्रीवास्तव, सुनीत जाँनसन बाड़ा एवं सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का योगदान रहा।