142 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं 50 लोगों ने रक्तदान किया
बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी बीजापुर राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ब्लाक एवं नगरीय निकाय स्तर पर किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखण्ड उसूर में आज रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों में उत्साह देखने को मिला उक्त शिविर का आयोजन जनपद पंचायत उसूर के द्वारा किया गया। जिसमें पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सीईओ जनपद पंचायत उसूर प्रभाकर चंन्द्राकर ने बताया शिविर के माध्यम से 95 पुरूष एवं 47 महिलाओं ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया। वहीं स्वप्रेरित होकर 50 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं ज्ञात हो कि कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में समस्त सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ नगरीय निकाय को अपने-अपने स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर आपातकालीन स्थिति हेतु पर्याप्त मात्रा में जिला अस्पताल में रक्त की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। जिसके अन्तर्गत बीजापुर एवं उसूर जनपद पंचायत में शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में एसडीएम उसूर यशवंत कुमार नाग सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।