Home Blog “गणेश उत्सव: एमएसपी कॉलोनी में नृत्य, भजन और पूजा-आरती के साथ मनाया...

“गणेश उत्सव: एमएसपी कॉलोनी में नृत्य, भजन और पूजा-आरती के साथ मनाया गया आयोजन”

0

“Ganesh Utsav: Celebrated with dance, bhajan and puja-aarti in MSP colony”

रायगढ़। जामगांव स्थित एमएसपी आवास कॉलोनी में गणेश भगवान का विसर्जन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर एमएसपी कॉलोनी ने हर वर्ष की तरह गणेश उत्सव मनाया, जिसमें नृत्य प्रतियोगिता, भजन-कीर्तन, पूजा-आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूजा के बाद भगवान गणेश के विसर्जन के बाद सभी लोगों ने प्रभु से प्रार्थना की, कि प्रभु पुनः अगले वर्ष जल्दी आएं। इस आयोजन ने कॉलोनी के लोगों को एकता और भाईचारे के बंधन में बांधा और समुदाय की एकता को दर्शाया।

Ro No - 13028/44

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रांतों के समूहों द्वारा प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलोनी परिसर के अलावा आसपास के गांव के लोग और कुछ कारखाना अधिकारी भी शामिल होकर भगवान का आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शंभूधन गढ़वी, प्रदोष पांडा, अर्पित सिंह, राजेश सिंह, अरुण तिवारी, निशिकांत, सुशांत, जयंतप्रधान, डीबी प्रधान, पुष्पक रंजन, प्रभाकर बंशीधर देवरी, राजेश कुशवाहा, विजय बेहरा, उत्तम निकुरे, अभय परिदा, और ओमप्रकाश सिंह का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here