Hindi language is a social, cultural and geographical phenomenon: Anjani Banjare
मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट
मुंगेली – लोरमी:- विद्वान पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरखूंटा और बरदुली में प्रथम वर्ष राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की प्रबंधक अंजनी बंजारे और सोमनाथ बंजारे शामिल हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां भारती की छायाचित्र और पाठ्यपुस्तक का मुख्य अतिथि अंजनी बंजारे, सोमनाथ बंजारे,हिमांशी बंजारे प्राचार्य व स्टाफ जनो द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात स्कूली छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रभाषा के ऊपर एक से बढ़कर एक स्वरचित कविता,निबंध लेखन वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि के आसंदी से कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रबंधक अंजनी बंजारे ने कहा कि हम भाषा की मदद से अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एक दूसरे के साथ संवाद करते हैं। भाषा एक सामाजिक,सांस्कृतिक और भौगोलिक घटना है। मनुष्य भाषा कौशल तब प्राप्त करता है जब वह उस समाज में वास्तविक स्थितियों के संपर्क में आता है जिसमें वह रह रहा होता है।
इत्यादि बातें कहते हुए उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संदेशात्मक कविताओ का वाचन किया। संबोधन की कड़ी में संचालक व विशेष वक्ता सोमनाथ बंजारे ने सुदामा चरित्र के एक-एक शब्दांशो को सुस्पष्ट उच्चारणों के माध्यम से व्यक्त करते हुए कहा कि सुदामा और कृष्ण का जो चरित्र है उसे अपने जीवन में उतारना ही सुदामा चरित्र है।
कोई भी मित्र के साथ समन्वय करना इस सादगी का परिपूर्ण चित्रण इस पंक्ति में देखने पढ़ने को मिलता है।
आगे अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी भाषा की श्रृंखला,अनुक्रम, उत्तराधिकार एक के बाद एक चीजों के क्रमबद्ध अनुसरण के लिए शब्द हैं। श्रृंखला एक ही तरह की कई चीजों पर लागू होती है, जो आमतौर पर एक दूसरे से संबंधित होती हैं, व्यवस्थित होती हैं। कार्यक्रम को प्राचार्य जे.पी.कश्यप,प्रधान पाठक भानू यादव,व्याख्याता तुलसीचरण साहू,रामभरोस कश्यप ने संबोधित किये।
कविता,निबंध लेखन और वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किए छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र,शील्ड,मेडल देकर सम्मानित किया गया।
स्टाफ के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यालय यूनिफॉर्म व शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क गणवेश वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रोशनी यादव व आभार प्रदर्शन राजेश्वरी साहू ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से हिमांशी बंजारे,धर्मेंद्र गेंदले,रवि गेंदले,कुमार सानू बंजारा,गायत्री गेंदले,नम्रता पंत,विजय बंजारे,धर्मजीत पंत,मधु साहू,मंजू यादव,कोमल साहू,सावित्री बर्मन,मंजू लता कुर्रे,शैल सोनले,अजय बंजारे विशाल गेंदले,आयुषी गेंदले,नेहा पात्रे, गंगा,जमुना,सरस्वती,वेदमती कल्याणी,मोनिका,राहुल,शेखर, गौतम,संजीत पंत गणमान्यजन, पालकगण, छात्र-छात्राएं अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे।