Home छत्तीसगढ़ पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सुकुलकारी के महीलाओं ने अवैध कच्ची शराब...

पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सुकुलकारी के महीलाओं ने अवैध कच्ची शराब बिक्री बंद कराने घेरा थाना

0

 

मस्तूरी। जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुकुलकारी के सैकड़ों महिलाओं ने शुक्रवार को पचपेडी थाना का घेराव कर ज्ञापन सौंपा है। महीलाओं ने जानकारी देते हुए बताया की सुकुलकारी में अवैध शराब की बिकी बहुत जोरो से हो रही है, जिसके कारण नशें में धूत आय दिन असामाजिक तत्वो द्वारा गुडांगर्दी महीलाओं से छेड़छाड़ की जाती है, छोटे छोटे बच्चे नशे का आदि हो रहे है सार्वजनिक स्थानो पर आए दिन विवाद होता रहता है, गांव के दुर्गा चौक जो सुकुलकारी का हृदय स्थल है वहां से बहू-बेटियों का आना जाना
मुश्किल हो गया है , ग्रामीणों ने पचपेडीं पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन भी कुछ नहीं करते है। ग्रामीणों ने सार्वजनिक रूप से अवैध शराब बिक्री करने वालों के नाम लिखित में देते हुए अनिता भार्गव. छहुराराम यादव. कमल कुमार महिलांगे, अजय यादव , भोलानिराला, तिलक महिलांगे ,लालबिहारी नेताम, के नाम बताते हुए इन लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कहते हुए ज्ञापन सौंपा है।साथ ही अवैध शराब बेचने वालो के द्वारा खुलेआम बोलते है हर माह पचपेड़ी पुलिस को रकम (राशि) पहुँचाया जाता है कह कर आरोप भी लगाया गया है।

RO NO - 12945/136

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here