Home Blog उन्नयक सेवा समिति नीलांचल बालक सम्प्रेषण गृह में निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर...

उन्नयक सेवा समिति नीलांचल बालक सम्प्रेषण गृह में निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया

0

A free homeopathy medical camp was organized at Unnayak Seva Samiti Nilanchal Balk Sampradhan Grih

रायगढ़। आयुष संचलनालय के दिशा निर्देश कलेक्टर रायगढ़ कार्तिकेय गोयल के मार्गदर्शन में एवम जिला आयुष अधिकारी डॉ मीरा भगत के दिशा निर्देश पर उन्नयक सेवा समिति नीलांचल बालक सम्प्रेषण गृह कोहाकुंडा रायगढ़ में निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया एवम डेंगू प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथी औषधि का वितरण किया गया इस शिविर में पैम्फलेट भी वितरण किया गया और मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया इस शिविर में डॉ मुकेश साहू द्वारा मौसमी बीमारी शरद ऋतु में आहार विहार और जरूरी जानकारी दी गयी और बताया गया कि आयुष विभाग द्वारा रायगढ़ जिले के 17 स्थानों में माह के दो दिन शुक्रवार को शिविर लगाया जा रहा है इस शिविर में 42 बच्चो को स्वास्थ्य परीक्षण कर होम्योपैथी औषधि का वितरण किया गया इस शिविर में डॉ मुकेश साहू होम्यो चिकित्सा अधिकारी होम्यो औष जुरड़ा फार्मासिस्ट शैलेश सिदार अक्षय और शंकर निषाद अधीक्षक श्रीमती विभूति नाविक परामर्शदाता अमित भोय हाउस फादर राजेन्द्र कुमार मिरी पैरामेडिकल स्टाफ नीलांचल बाल गृह बालक की उपस्थिति सराहनीय रही

RO NO - 12945/136

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here