Home Blog भारतीय महिला फेडरेशन प्रथम प्रादेशिक सम्मेलन 28 व 29 सितंबर को‌ दन्तेवाड़ा...

भारतीय महिला फेडरेशन प्रथम प्रादेशिक सम्मेलन 28 व 29 सितंबर को‌ दन्तेवाड़ा में विभिन्न जिलों की महिला प्रतिनिधि होंगे शामिल – मंजू कवासी

0

Women representatives from various districts will participate in the first regional conference of Indian Women’s Federation on 28th and 29th September in Dantewada – Manju Kawasi

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – भारतीय महिला फेडरेशन छत्तीसगढ़ इंचार्ज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी जिला सुकमा ( छ.ग ) मंजू कवासी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा कि फेडरेशन का प्रथम प्रादेशिक सम्मेलन 28 व 29 सितंबर को‌ दन्तेवाड़ा के लौहा नगरी में आयोजित होने वाला है। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के इन जिलों की महिला प्रतिनिधि होंगे शामिल । जिसमें मुख्य रूप से जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, बालोद, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, बीजापुर, सुकमा एवं दन्तेवाड़ा के 80 प्रतिनिधि भाग लेंगे। जिसमें छत्तीसगढ़ में महिला अत्याचार घरेलू हिंसा उत्पीड़न पर बने नए कानून पर विशेष चर्चा की जाएगी। प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत एवं स्थानीय प्रशासन के चुनाव में महिलाओं की भागीदारी पर व्यापक चर्चा की जाएगी, साथ ही भारतीय महिला फेडरेशन को मजबूती प्रदान करने के लिए विशेष चर्चा कर प्रदेश संगठन की कार्यकारणी बनाई जाएगी। इस सम्मेलन में भारतीय महिला फेडरेशन की राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड एनी राजा एवं बैलाडीला क्षेत्र की वरिष्ठ नेत्री कॉमरेड बसंत रानी संधू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस प्रादेशिक सम्मेलन की तैयारी की पूरी जिम्मेदारी भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कॉमरेड मंजू कवासी को दी गई है।

RO NO - 12945/136

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here