मस्तुरी । 1 दिसम्बर को मस्तूरी में आयोजित रावत नाच महोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें आसपास के सभी नर्तक दलों ने भाग लिया जिसमे उन्होंने अपने शौर्य प्रदर्शन के साथ सूंदर छत्तीसगढ़ की संस्कृति के माध्यम से नाच प्रस्तुत किया । जिसमे मुख्य अतिथि ढालू अग्रवाल रहे साथ ही अध्यक्षता डॉ सोमनाथ यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद सिंह ठाकुर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष मस्तुरी ,श्रीमति किरण संतोष यादव जिला पंचायत सदस्य ,अशोक राजवाल कांग्रेस नेता मस्तुरी ,अनिल केवट ,नारद ,रजक ,अमित यादव ,डॉ वीरेंद्र मरकाम मस्तुरी सरपंच प्रतिनिधि ,प्रकाश अवस्थी , लोरिक राम यादव,धर्मेंद्र यादव ,सनी यादव इनकी गरिमामयी उपस्थिति में संम्पन हुआ । जिसमें प्रथम स्थान पर नर्तक दल बसिया को पन्द्रह हजार एवम शील्ड ,द्वितीय स्थान पर खमतराई को ग्यारह हजार एवम शील्ड , तृतीय स्थान पर परसदा को सात हजार एवम शील्ड ,चौथे स्थान पर सिलपहरि को पांच हजार एवम शील्ड ,पांचवे स्थान पर तारबाहर,छठवे स्थान पर मोपका ,सातवे स्थान पर भरनी एवम आये हुए सभी दल को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया । निर्णायक दल में धरम प्रकाश यादव ,घनश्याम यादव ,शुभम यादव ,अजय यदु ने अपनी विशेष भूमिका निभायी । रावत नाच महोत्सव मस्तूरी के संयोजक दिलीप कुमार यादव ने सभी दलों को शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम को सफल बनाने में कन्हैय्या यादव ,कृष्णा यादव ,बिजुल यादव , धर्मेद्र यादव ,मनोज यादव ,नवल किशोर यादव ,राहुल यादव ,रघु यादव ,अजय यादव ,सुनील यादव ,अमन यादव एवम सभी यादव बंधुओ का विशेष सहयोग रहा और साथ ही मस्तूरी के ग्राम नागरिकगण ,मस्तूरी थाना स्टाप , विद्युत विभाग ,शिक्षा विभाग इन सभी का सहयोग सराहनीय रहा जिसके लिए आभार व्यक्त किया है ।