Home छत्तीसगढ़ 53वीं वाहिनी द्वारा आदिवासी युवा युवतियों को करवाया जा रहा भ्रमण

53वीं वाहिनी द्वारा आदिवासी युवा युवतियों को करवाया जा रहा भ्रमण

0

 

नारायणपुर – नेहरू युवा केन्द्र एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार जिला कांकेर के तत्वाधान में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 53वीं वाहिनी द्वारा 15वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अर्न्तगत वाहिनी के कार्यक्षेत्र में पडने वाले दूर-दराज के नक्सल प्रभावित गांवों के 30 आदिवासी युवाओं जिनमें से 20 युवतियों एवं 10 युवको को पश्चिम दिल्ली भ्रमण करने हेतु चयनित किये गए युवाओं को 53वीं वाहिनी, भा.ति.सी. पुलिस के संरक्षण में 4 दिसंबर से 10 दिसंबर 2023 तक पश्चिम दिल्ली में भ्रमण करवाया जाएगा। प्रस्थान होने से पूर्व 1 दिसंबर को सामरिक मुख्यालय जेलवाड़ी में श्री सुमित रावत, द्वितीय कमान 53वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने भ्रमण दल को सम्बोधित करते हुये इन युवाओं को भ्रमण के दौरान विभिन्न किया-कलापों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के विकास और सशक्तिकरण को सुनिश्चित करना है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र से बाहर भ्रमण कर वह कई अन्य स्थानों के आधुनिक और आर्थिक विकास, संस्कृति, कला, पहनावा और कई अन्य पहलुओं के बारे में जान सकते हैं जिससे चरमपंथी विचारधारा, गतिविधियों के प्रति मानसिकता में बदलाव तथा राष्ट्रवाद के प्रति जागरुक किया जा सकता है। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस स्कार्ट के नेतृत्व में इस दल को 2 दिसंबर 2023 को सामरिक मुख्यालय 53 वीं वाहिनी से प्रस्थान करवाया गया।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here