Home Blog जनसमस्या निवारण शिविर से ग्रामीणों को मिल रहा शासन की योजनाओं का...

जनसमस्या निवारण शिविर से ग्रामीणों को मिल रहा शासन की योजनाओं का लाभ – स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

0

Villagers are getting the benefits of government schemes from public problem resolution camp – Health Minister Shyam Bihari Jaiswal

कदरेवा में आयोजित हुआ जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर

Ro No - 13028/44

MCB से भगवान दास की रिपोर्ट

एमसीबी/ 21 सितम्बर 2024/ कलेक्टर डी राहुल वेंकट के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए खड़गवा विकासखंड के ग्राम पंचायत कदरेवा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। मौके पर विभागीय योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को सामग्री भी प्रदान की गई। शिविर में 280 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 46 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। अन्य आवेदनों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु संबंधित विभागों को भेजा गया है। शिविर में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति रेणुका सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सोनमती उर्रे, कलेक्टर डी राहुल वेंकट, और परियोजना निदेशक नितेश कुमार उपाध्याय, एस डी एम खड़गवां विजेन्द्र सिंह सारथी एंव जिले के अन्य अधिकारीगण, कर्मचारी खड़गवां ब्लाक के समस्त सरपंच व सचिव एंव जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि शिविर के माध्यम से ग्रामीण अंचल के लोग अपनी समस्याओं को सीधे जिला स्तरीय अधिकारी तक पहुंचा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन ग्रामीण अंचलों के लोगों की समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन कर रही है ताकि ग्रामीण अपनी समस्याओं का समाधान अपने गाँव में ही प्राप्त कर सकें। उन्होंने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह ने कहा कि सुविधाओं का शिविर आपके दरवाजे पर स्वयं चलकर आया है। उन्होंने ग्रामीणों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की और कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए स्वयं जागरूक होना आवश्यक है।इस जन समस्या निवारण शिविर के दौरान कलेक्टर डी राहुल वेंकट ने कहा कि शिविर का उद्देश्य यह है कि ग्रामीण अधिक से अधिक अपनी समस्याओं का समाधान करा सकें। उन्होंने पीवीटीजी लोगों को शिविर में विभागीय स्टॉलों से योजनाओं की जानकारी लेने और उनका लाभ उठाने की अपील की। परियोजना निदेशक नितेश कुमार उपाध्याय ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना है। उन्होंने पीवीटीजी महिलाओं को महिला समूह से जोड़ने की बात कही ताकि वे महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ सकें और शासन की आजीविका योजनाओं का लाभ उठा सकें।

विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राही

ग्राम पंचायत कदरेवा में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में उद्यान विभाग द्वारा 13 हितग्राहियों को सामग्री वितरित की गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। मछली पालन विभाग द्वारा 6 लोगों को मछली जाल और अन्य सामग्री प्रदान की गई। किसान समृद्धि योजना के तहत 5 कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा 11 महिलाओं की गोद भराई की गई, 5 बच्चों का अन्नप्राशन हुआ, 10 महिलाओं को सुपोषण टोकरी और 10 बच्चों को स्वच्छता किट प्रदान की गई। पशुधन विकास विभाग द्वारा 5 इकाइयों में बैकयार्ड कुक्कुट का वितरण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 6 हितग्राहियों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण दिए गए। वन विभाग द्वारा 500 फलदार पौधे वितरित किए गए। शिक्षा विभाग द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा जाति के 6 बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here