पुसौर
पुसौर क्षेत्र के 89 पोलिंग बुथ में से केवल 9 पोलिंग में कांग्रेस कुछ वोटों से ही बढत है षेश सभी 80 पोलिंग में भाजपा को प्रचंड जन समर्थन मिला है। मुख्यालय पुसौर में प्रत्येक विधान सभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पडता था लेकिन इस समय एकाएक कांग्रेस से दुगुना से अधिक वोट भाजपा को मिला है। उक्ताषय पर नगर पंचायत पुसौर के नेता प्रतिपक्ष उमेष साव ने बताया कि यहां के 4 पोलिंग में बीजेपी को 2068 तथा कांग्रेस को 1024 वोट मिले यह स्थिति भाजपा के पक्ष में कभी नहीं हुई थी। भाजपा के जिला महामंत्री मनारंजन साहू ने बताया कि पुसौर क्षेत्र के बाघाडोला, देवलसुरा सहित कुल 7 गांवों में ओपी चैधरी का जन संपर्क नहीं हो पाया जिसकी भरपाई संगठन के लोगों ने किया इसके बावजूद भी संबंधित ग्रामों में अपार जन समर्थन मिला और यहां ये कांग्रेस से लगभग दुगना मत हासिल किये हैं। इसी तरह पुसौर क्षेत्र से भाजपा को 25 हजार से अधिक लीड मिला है। ज्ञात हो कि कार्यकर्ता, कैन्डिडेट, मेनीफेस्टो और पार्टी के विचारधारा मतदाता को प्रभावित करते हैं। प्रलोभन में गारंटी के साथ वोट हासिल होगा ऐसा संभव नहीं है। प्रदेष की ज्यादातर जनता अपने मत का प्रयोग भाजपा के पक्ष में किया वहीं रायगढ जिले की जनता बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं किया लेकिन रायगढ सीट में भाजपा के ओपी चैधरी के लिये जनता ने इतना समर्थन दिया है कि वह प्रदेष में दुसरे पायदान पर है जबकि इन्हें विरोधी दल के लोग बाहरी कहते थे, खरसिया से हराने के साथ साथ रायगढ में भी हरायेंगे और इन्हें चुनाव लडने के लिये कोई चंद्रपुर तो कोई उडीसा भेज देंगे कहते थे।