पुसौर
चुनाव परिणाम आने के बाद अपने नव निर्वाचित विधायक पूर्व आईएएस ओम प्रकाष चैधरी के साथ जीत की खुषी को साझा करने, वोटींग दौरान हुये मामलों पर आप बीति सुनाने के साथ ही विजय जुलुस के साथ मतदाताओं से मिलने पुसौर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी सहित आम मतदाता लालायित है और बेसब्री से उनका रास्ता देख रहे हैं। रायगढ में हुये विजय जुलुस के बाद पुसौर क्षेत्र में होगा ऐसा कयास लगाया जा रहा था जो सरकार बनाने सहित अन्य अपरिहार्य कारण से संभव न हो सका जिसे लोग जान रहे हैं और अति उल्लास के साथ उनका राह देख रहे हैं।