Free food distribution at Maternity Child Hospital on the death anniversary of Late Hemprasad Dewangan
रायगढ़। स्वर्गीय हेमप्रसाद देवांगन की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र किशन देवांगन द्वारा विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ के सहयोग से मां अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से मातृ शिशु अस्पताल के मरीजों के परिजनों को नि:शुल्क भोजन वितरण किया गया। कार्यक्रम में हेमप्रसाद देवांगन के परिवार के सदस्य श्याम सुंदर, सचिन और राहुल की उपस्थिति ने इस सेवा कार्य को और अधिक विशेष बना दिया।
मां अन्नपूर्णा रसोई की भूमिका
पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ द्वारा संचालित मां अन्नपूर्णा रसोई एक ऐसा मंच है, जो लगातार समाज सेवा के कार्यों में संलग्न रहती है। इस रसोई के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है। स्वर्गीय हेमप्रसाद देवांगन की पुण्यतिथि के इस मौके पर, समाज ने पुनः इस सेवा कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
परिवार की उपस्थिति और भावना
हेमप्रसाद देवांगन के पुत्र किशन देवांगन ने इस अवसर पर कहा कि उनके पिता समाज सेवा और दूसरों की मदद में विश्वास रखते थे, और इस पुण्यतिथि पर नि:शुल्क भोजन वितरण उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। परिवार के अन्य सदस्य श्याम सुंदर, सचिन और राहुल भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे और उन्होंने सेवा कार्य में योगदान दिया। परिवार ने इस अवसर पर समाज के प्रति आभार व्यक्त किया और इस तरह की सेवाओं में निरंतर सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम में विशिष्ट लोगों की उपस्थिति
इस आयोजन में पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ के संरक्षक प्रेम नारायण मौर्य, अध्यक्ष उमेश उपाध्याय, जीपी मिश्रा और सुरेश शुक्ला सहित समाज के अन्य प्रमुख सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इन सभी ने इस पुण्य कार्य की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज को एकजुट करते हैं और सेवा भावना का प्रसार करते हैं।