CM Mamata Banerjee danced with Salman Khan, people were surprised…
सलमान खान अनिल कपूर, महेश भट्ट, शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा, सौरव गांगुली ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। ऑफिशियल इनॉग्रेशन के दौरान ‘टाइगर 3’ स्टार और अन्य कलाकारों को ममता बनर्जी द्वारा मंच पर लाया गया। सलमान ने अन्य लोगों के साथ मंच पर दीप जलाकर उत्सव की शुरुआत की और हाथ भी जोड़े। मंच से उनका स्वागत भी किया गया।
इस दौरान सलमान खान ही ममता बनर्जी को स्टेज पर लेकर आए और उनसे डांस करने की रिक्वेस्ट की। मुख्यमंत्री ने भी उनके साथ कदम मिलाए और हल्का-फुल्का डांस किया। इस दौरान इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को ताली बजाते भी देखा गया। सौरव ने कहा कि वे पहली बार सलमान के साथ व्यक्तिगत रूप से मिल रहे हैं जबकि वे उनके फेवरेट एक्टर हैं। उन्होंने कहा भी कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम पहले कभी नहीं मिले। आपको बता दें कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 12 दिसंबर तक चलेगा।
सलमान ऑल-ब्लैक लुक में बेहद हैंडसम लग रहे थे। सभी मशहूर हस्तियों को मंच पर ट्रॉफी के तौर पर एक-एक स्मृति चिन्ह भी मिला। बंगाली एक्टर देव अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया और फिर सलमान का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। इसके बाद इस साल की सिग्नेचर फिल्म की स्क्रीनिंग हुई।
सौरव गांगुली के फेवरेट हैं सलमान खान
कार्यक्रम में सीएम ने रवींद्रनाथ टैगोर की बांग्लार माटी, बांग्लार जोल भी गाया। कार्यक्रम में सौरव गांगुली ने कहा, ‘कोलकाता में मेरे पसंदीदा मिस्टर सलमान खान का स्वागत है। यह संयोग ही है कि मेरी उनसे पहली बार व्यक्तिगत मुलाकात यहीं हुई है। इतने सालों में, यह पहली बार है जब मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मिला हूं और जब मैंने उन्हें देखा तो मैंने यही कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम पहले कभी नहीं मिले।
12 दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रम
आज से शुरू होने वाला कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 12 दिसंबर तक चलने वाला है। उद्घाटन समारोह कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में हो रहा है। कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचने पर सलमान खान का स्वागत सिंगर और राजनेता बाबुल सुप्रिया ने किया। पिछले साल, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, निर्देशक महेश भट्ट और रानी मुखर्जी फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह का हिस्सा थे। इस साल की शुरुआत में, शाहरुख की जगह सौरव गांगुली को पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था।
#SalmanKhan dances with Bengal CM Mamata Banerjee and Mahesh Bhatt at Kolkata International Film Festival pic.twitter.com/fN2PKE22wM
— Surajit (@surajit_ghosh2) December 5, 2023