Home Blog आयुष्मान कार्ड पंजीयन में कांकेर जिला राज्य में प्रथम

आयुष्मान कार्ड पंजीयन में कांकेर जिला राज्य में प्रथम

0

Kanker district is first in the state in Ayushman card registration

शेष छूटे हुए हितग्राहियों को कार्ड बनवाने कलेक्टर ने की अपील

Ro No - 13028/44

अब तक 92.67 प्रतिशत हितग्राहियों का बनाया जा चुका आयुष्मान कार्ड

उत्तर बस्तर कांकेर 26 सितंबर 2024/ प्रदेश में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना तथा मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का क्रियान्वयन हो रहा है। शत-प्रतिशत हितग्राहियों को उक्त स्वास्थ्य योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 20 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि आयुष्मान कार्ड पंजीयन के मामले में कांकेर जिला 92.67 प्रतिशत उपलब्धि के साथ छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान पर है। इस संबंध में कलेक्टर श्री नीलेश कुमार क्षीरसागर ने जिलावासियों से अपील की है कि उक्त तिथि पर छूटे हुए शेष हितग्राही अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवा लें तथा निःशुल्क स्वास्थ्य योजना का लाभ उठाएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शांडिया ने बताया कि आयुष्मान कार्ड पंजीयन से छूटे हुये पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से डोर-टू-डोर जाकर, उप स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एम.सी.एच. कांकेर, एम.सी.एच. पखांजूर एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर में किया जा रहा है। जिले के ऐसे नागरिक जिसका अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है, वे अपने संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकताओं, मितानिनों से संपर्क कर अपना तथा अपने परिवार के छूटे हुए सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाकर उक्त योजना का लाभ ले सकते हैं। आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर लेकर आना आवश्यक है। परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है, जो कि पूर्ण रूप से निःशुल्क है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड पंजीयन का कुल लक्ष्य 07 लाख 43 हजार 688 है, जिसमें से 06 लाख 89 हजार 180 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड पंजीयन हो चुका है, जो कि कुल लक्ष्य का 92.67 प्रतिशत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here