Joint tour of National Highway
आज दिनांक 28/09/2024 को श्री आई. के. एलिसेला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार, श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अति. पुलिस अधीक्षक कांकेर, श्री मो. मोहसीन खान अनु. अधिकारी पुलिस कांकेर, श्री दीपक सॉव यातायात प्रभारी कांकेर, श्री दिलेश्वर चंद्रवंशी थाना प्रभारी चारामा, श्री राकेश नेताम एस. डी. ऒ. नेशनल हाइवे, श्री लोकेश्वर सिन्हा डी. आर. एम. एवं स्टॉफ के द्वारा वर्ष 2024 मे हुए गंभीर सड़क दुर्घटनाऒ वाले स्थानों एवं ब्लेक स्पॉट/ग्रे स्पॉट जोन का निरीक्षण किया गया उक्त स्थानों पर आसपास के दुकानदारों से समन्वय बनाकर दुर्घटना होने का कारण पूछा गया! साथ नेशनल हाइवे मे साइन बोर्ड, ब्लीकर लाईट, रम्बल स्ट्रीट, एवं सड़क किनारे लगे पेड़ पौधो की छटाई करने हेतु नेशनल हाइवे को कहा गया जिससे आगे सड़क दुर्घटनाऒ मे कमी हो सके! यातायात पुलिस कांकेर द्वारा सड़क दुर्घटनाऒ मे कमी लाने निरन्तर प्रयास किया जा रहा है इन्ही प्रयासों के चलते गत वर्ष की तुलना मे इस वर्ष लगभग 5.10% तक कमी आयी है