Home Blog आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन 01 अक्टूबर को

आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन 01 अक्टूबर को

0

Ayush medical camp organized on 01 October

व्याधियों का किया जाएगा निःशुल्क उपचार

Ro No- 13047/52

उत्तर बस्तर कांकेर 30 सितंबर 2024/ जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क जिला स्तरीय आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन 01 अक्टूबर दिन मंगलवार को आयुष पॉलीक्लीनिक श्रीरामनगर कांकेर में प्रातः 10 से सायं 05 बजे तक किया जाएगा। उक्त शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी पद्धति के अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा चिकित्सा एवं परामर्श दिया जाएगा, जिसमें मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप, उदर संबंधी बीमारियां, कर्ण मुख नासागत रोग, बवासीर, भंगदर, नाड़ी व अस्थि संधिजन्य रोग, वृद्धावस्था जन्य रोग विकार, किशोरी-किशोरावस्था जन्य व्याधियां, कुपोषण जन्य व्याधियां, रक्त एवं नेत्र जांच परीक्षण तथा मौसमी एवं सामान्य रोगों का उपचार किया जाएगा। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि आयुष चिकित्सा शिविर में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य जांच कराकर इसका लाभ अवश्य उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here