Rajya Sabha MP Devendra Pratap met OP Choudhary for the construction of Kunjara to Tolge Milupara road
सतीश शुक्ला लैलूंगा
दशकों से क्षेत्रवासी करते रहे हैं मांग
जल्द सड़क निर्माण का मिला आश्वासन
रायगढ़ रायगढ़ जिले के लैलूंगा से तमनार को जोड़ने वाली और लैलूंगा ब्लॉक मुख्यालय से तोलगे क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जो कुंजारा तोलगे मिलूपारा तक का निर्माण लैलूंगा क्षेत्र के लिए प्रमुख और आवश्यक सड़कों में एक है इस सड़क पर पिछले कई वर्षों से कोई निर्माण नहीं हुआ है जिस वजह से आवागमन में काफी प्रभावित रहता है मुख्य मार्ग होने की वजह से इस सड़क की मांग भी ग्रामीणों द्वारा किया जाता है इस मांग को पूरा करने राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रदेश के वित्त मंत्री से मुलाकात की है सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने ओपी चौधरी से रायपुर स्थित उनके निवास में मुलाकात कर क्षेत्रवासियों की मांग और परेशानी को अवगत कराते हुए जल्द सड़क निर्माण की स्वीकृति देने के लिए कहा है ।
ओपी चौधरी ने जल्द स्वीकृति के लिए दिया आश्वासन
उक्त सड़क के निर्माण में काफी राशि की आवश्यकता है इसलिए प्रदेश के वित्त मंत्री होने के नाते बजट आवंटन के लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है इसलिए सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने पूरी वस्तुस्थिति को बताते हुए राशि आबंटन करने की मांग की है जिस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जल्द ही बजट आबंटन कर निर्माण करने की सहमति दी है ।
योजनाबद्ध तरीके से होगा लैलूंगा का विकास
देवेंद्र प्रताप सिंह ने इस संबंध में कहा है कि लैलूंगा का विकास हमारी प्राथमिकता है मेरी कर्मभूमि लैलूंगा है यहां चरणबद्ध तरीके से विकास की दिशा में काम करेंगे और विष्णु के सुशासन का पूरा असर लैलूंगा में दिखेगा जिसके लिए अभी
खम्हार पकुट जलाशय को पर्यटन स्थल बनाने, जल आवर्धन योजना को सुचारू रूप से चालू करने, कुंजारा में निर्मित छात्रावास का संचालन , तोलगे मिलूपारा सड़क का निर्माण ,एक उच्च स्तरीय लाइब्रेरी के निर्माण के लिए शासन स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं और बहुत जल्द लैलूंगा को इन सभी का लाभ मिलेगा ।